भीण्डर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन, विभिन्न संगठनों व समाजजनों ने किया स्वागत
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवक अनुशासन के साथ गणवेश में कदमताल करके नगर में संचलन किया।
वहीं बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्यवक्ता चित्तौड़ प्रांत सह महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आनन्दप्रताप सिंह ने कहा कि इजराइज जैसा सामर्थ्य और बांग्लादेश जैसी घटनाओं से सीख लेकर अपने आप को मजबूत बनाओ ताकि भविष्य में अपने और देश पर आने वाले संकटों से लड़ सको।
इसके अलावा ईश्वरदास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, अध्यक्षता समाजसेवी गोकुल खटीक थे। अतिथि में जिला संघ चालक भारतसिंह झाला उपस्थित रहे।
अनुशासन और गणवेश के साथ कदमताल
भीण्डर के भैरव स्कूल खेल मैदान में भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र से सैकड़ों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक एकत्रित हुए। यहां से शाम 6 बजे पथ संचलन शुरू हुआ। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए चले।
जिसमें कुछ स्वयंसेवक घोष के साथ कदमताल करते चल रहे थे। पथ संचलन भैरव स्कूल से शुरू होकर रामपोल चोराहा, हॉस्पिटल रोड, कुम्हारवाड़ा, हींता दरवाजा, अम्बेडकर मार्ग, गायत्री चौक, सूरजपोल चोराहा, भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर रोड, गिरिवरपोल, साठड़िया बाजार, शाहजी की बावड़ी, रघुनाथद्वारा गली, नृसिंह भगवान मन्दिर, रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर होते हुए पुनः भैरव स्कूल में पहुंच करके समाप्त हुआ।
पथ संचलन से सज्जनों में उत्साह तो दुर्जनों में आता हैं भय
पथ संचलन से पहले भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता चित्तौड़ प्रांत सह महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख आनन्दप्रताप सिंह थे।
बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पंच परिवर्तन जैसे सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार, स्वजागरण स्वदेशी को समझ कर जीवन में अपनाने का संदेश दिया है।
हिंदुओं को स्वयं की रक्षा स्वयं करनी पड़ेगी, इजराइल और बांग्लादेश की घटनाओं का उदाहरण देकर इस बात को समाज के सामने रखा साथ ही डीप स्टेट को समझाते हुए बताया कि सरकार के विपक्ष में बैठे हुए लोग युवाओं को बरगला के समाज में अशांति, अभद्रता और युवाओं को पथ भ्रमित करके देश और समाज के विरुद्ध खड़ा कर रहे हैं जिसे सावधान और साऔचित होने की सलाह दी।
पथ संचलन के स्वागत में दिखा उत्साह
भीण्डर में निकले पथ संचलन का विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाज और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागतद्वार एवं पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के लिए सभी में उत्साह देखा गया।
रामपोल बस स्टेण्ड पर स्वागत द्वार व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। रावलीपोल पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, पालिकाध्यक्ष निर्मला भोजावत सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
वहीं भीण्डर क्लब, स्वामी विवेकानन्द परिषद, भारत विकास परिषद, श्रीधर मन्दिर समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.