भटेवर से प्रतापगढ़ तक बढ़ाया जाएं नेशनल हाइवे 162 ई – भीण्डर

भटेवर से प्रतापगढ़ तक बढ़ाया जाएं नेशनल हाइवे 162 ई - भीण्डर

पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को लिखा पत्र

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को पत्र लिखकर भटेवर से प्रतापगढ़ मार्ग को नेशनल हाइवे 162 ई से जोड़ने की मांग रखी।

भीण्डर ने लिखे पत्र में बताया कि कुंभलगढ़ से भटेवर तक 162 ई राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा हैं जो ये वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से जुड़ रही है। यहीं से भटेवर से बांसी, धरियावद होते हुए प्रतापगढ़ से गुजर रहा राजस्थान राज्य मार्ग 79 को नेशनल हाइवे 162 ई में शामिल कर लिया जाएं तो राजसमंद एवं उदयपुर जिले के लोग मध्यप्रदेश से सीधे जुड़े जायेंगे।

इससे अधिकांश आदिवासी आबादी क्षेत्र जुड़ने से आवाजाही में फायदा मिलेगा। इसके अलावा तीन नगर पालिका वल्लभनगर, भीण्डर व कानोड़ भी इस सड़क से जुड़ जायेंगे।

इस मांग को लेकर पूर्व में 5 अक्टूबर 2016 को पत्र लिखकर अवगत करवाया था, जिसके जवाब में आपने आश्वस्त किया था कि भविष्य में ये सड़क जरूर स्वीकृत की जायेगी। इसलिए हम सभी क्षेत्रवासियों की मांग हैं कि कुंभलगढ़ से भटेवर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 162 ई को भटेवर से प्रतापगढ़ तक बढ़ाने की घोषणा की जाएं।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.