गौ माता की सेवा यानि परमात्मा की पूजा – कृष्ण किंकर
Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के गोवर्धन वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है। कथा के चतुर्थ दिवस में कृष्ण किंकर महाराज ने बताया कि सब जग ईश्वर रूप है, भलो बुरो नहीं कोई झांकी जैसी भावना वेसो ही फल होय। प्रभु कृपा से माता-पिता के माध्यम से जन्म मिला लेकिन इनको भी जिन प्रभु ने बनाया। उन जगत के माता पिता की आराधना से सारे कार्य