विधायक निवास पर धूल नहीं उड़े इसलिए दो दिन में मरम्मत, आमजन के घरों के बाहर दो माह से उड़ रही हैं धूल

विधायक निवास पर धूल नहीं उड़े इसलिए दो दिन में मरम्मत, आमजन के घरों के बाहर दो माह से उड़ रही हैं धूल

भीण्डर में पेयजल की नवीन पाइप लाइनों के लिए तोड़ी जा रही हैं सड़कें, ठेकेदार नहीं कर रहा समय पर मरम्मत

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए नवीन पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। जिसमें भीण्डर नगर के विभिन्न जगहों पर सड़कें खोद करके पाइप लाइनें तो डाल दी लेकिन मरम्मत नहीं करने से उड़ती धूल से आमजन परेशान है। वहीं दूसरी तरफ वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत के घर के बाहर पाइप लाइन डालने के दो दिन बाद ही सड़क की मरम्मत कर दी ताकि विधायक निवास पर धूल नहीं उड़े। जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते आमजन धूल से परेशान हैं तो वहीं विधायक के निवास पर धूल नहीं उड़े इसके लिए आनन-फानन में सड़क मरम्मत कर दी।

गली-मोहल्लों में डाली जा रही हैं पाइपलाइनें

भीण्डर नगर में जलदाय विभाग की योजना के तहत पेयजल सप्लाई के लिए सभी गली-मोहल्लों में नवीन पाइप लाइन डालने के साथ नवीन पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत ही भीण्डर नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में सड़क खोदकर पाइप लाइनें डाली जा रही है। वहीं भीण्डर नगर के विभिन्न जगहों पर टंकियों का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। इसी तरह नई बसी कॉलोनियों में भी पाइप लाइन डाली जा रही हैं ताकि वहां भी पेयजल सप्लाई पहुंच सकें। इसमें ठेकेदार को सड़क खोदकर पाइपलाइन डाल करके तुरन्त सड़क की मरम्मत भी करनी है।

विधायक निवास पर दो दिन में कर दी मरम्मत

जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा वार्ड एक क्षेत्र में पाइप लाइन डाली गई। इसी क्षेत्र में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत का निवास स्थान भी है। यहां पर विधायक निवास के बाहर भी ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के दो दिन बाद ही अधिकारियों के निर्देश पर तुरन्त सड़क की मरम्मत करवा दी। लोगों ने बताया कि सड़क खुदने के बाद विधायक निवास के बाहर धूल उड़ रही थी, इसलिए तुरन्त सड़क का निर्माण करवा दिया, ताकि विधायक निवास पर धूल नहीं उड़े।

भीण्डर की बाजार-मोहल्लों में दो माह से उड़ रही हैं धूल

वहीं दूसरी तरफ भीण्डर के साठड़िया बाजार में करीब दो माह पहले ठेकेदार ने पाइप डालने के लिए सड़क खोदी थी। जिसके बाद से सड़क को मरम्मत नहीं किया गया। इसके चलते रोजाना लोगों को उड़ती धूल से परेशान होना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले एक जुलूस के दौरान युवक गड्डे में भी गिर गया। लोगों का कहना हैं कि जलदाय विभाग विधायक से डर से उनके घर के बाहर तुरन्त सड़क मरम्मत कर दी, लेकिन हम आमजनों के घरों के उड़ रही धूल ना विधायक को दिख रही हैं ना जलदाय विभाग को।

शक्तिपीठों के मार्ग भी हो रहे हैं खराब

भीण्डर नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालिका माता मन्दिर व बीजासर माता मन्दिर जाने वाले मार्ग पर भी ठेकेदार ने पाइप लाइनों का डालने के लिए सड़कें खोदकर मिट्टी के ढेर लगा दिये है। जिसके चलते दो दिन बाद शुरू होने वाले नवरात्रा पर्व में श्रद्धालुओं को जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने मांग रखी हैं कि कालिका माता मन्दिर व बीजासर माता मन्दिर जाने वाले मार्ग पर तुरन्त सड़क की मरम्मत की जावें ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो।

इनका कहना

विभाग द्वारा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा रही हैं वहां सड़क मरम्मत करवाया जायेगा। जिस क्षेत्र में जोन टेस्ट हो गया, वहां पर मरम्मत कर दी है और जहां जोन जेस्ट नहीं हुआ हैं वहां मरम्मत करना शेष है। कालिका माता मन्दिर जाने वाले रोड पर मिट्टी हटाकर सफाई करवा दी जायेगी।
-परसाराम बिजरणिया, सहायक अभियंता जलदाय विभाग भीण्डर

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.