आराध्यदेव नृसिंह भगवान के दरबार में कल सजेगी भजन संध्या, 11 मई को करेंगे नगर भ्रमण

आराध्यदेव नृसिंह भगवान के दरबार में कल सजेगी भजन संध्या, 11 मई को करेंगे नगर भ्रमण

Bhinder@VatanjayMedia

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

भीण्डर के आराध्यदेव ठाकुर जी नृसिंह भगवान मन्दिर पर नृसिंह चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर 10 मई शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। वहीं 11 मई को सुबह मंगला दर्शन पर तोपों की सलामी व दोपहर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।

वहीं 11 मई दोपहर को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों नगरवासी शामिल होंगे। नृसिंह चतुर्दशी को लेकर सूरजपोल पर भव्य तोरण द्वार लगाया गया हैं तो वहीं सूरजपोल से लेकर नृसिंह भगवान मन्दिर तक मुख्य मार्ग को रोशनी से जगमग करने के साथ मन्दिर को भी भव्य सजाया गया है।

एक दिवसीय रामयाण पाठ संपन्न, आज भजनसंध्या

भक्त प्रहलाद धर्मजागरण सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय रामायण पाठ का समापन करके हवन पूर्णाहुति का आयोजन रखा। जिसमें मुख्य यजमान जगदीश चौबीसा ने आहुतियां दी।

इसके अलावा युवा साथियों द्वारा 10 मई शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बबलू राजस्थानी, तिलकेश सुथार, रोहन सुथार, संगीता सुथार, भरत जोशी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

11 मई को शोभायात्रा व हरिण्यकश्यप वध मंचन

नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर सैकड़ों वर्षों से ठाकुरजी के नगर भ्रमण व हरिण्यकश्यप वध का मंचन होता आ रहा है।

नृसिंह चतुर्दशी पर 11 मई रविवार दोपहर करीब 3 बजे से शोभायात्रा शुरू होती जो सदर बाजार, रावलीपोल, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल रोड, सूरजपोल होते हुए नगर के रघुनाथद्वारा चौक में पहुंचती है।

यहां पर नृसिंह अवतार वृंतात का मंचन होता है। जिसमें नृसिंह भगवान अवतार, भक्त प्रहलाद व हरिण्यकश्यप वध का नाट्य मंचन होगा। वर्षों से चली आ रही इस प्रथा में नृसिंह भगवान का बना हुआ मुकुट धारण करके नृसिंह भगवान का अवतार नाट्य मंचन कार्यक्रम होता है।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.