करोड़ों की सड़क केवल तीन माह में हुई खस्ताहाल, ग्रामीण परेशान

करोड़ों की सड़क केवल तीन माह में हुई खस्ताहाल, ग्रामीण परेशान

भीण्डर के करणी माता मन्दिर से लालपुरा वाया जेतपुरा सड़क का बुरा हाल

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के करणी माता मन्दिर से लालपुरा वाया जेतपुरा तक बनाई करोड़ों की सड़क केवल तीन माह में पानी में बह गई। सड़क में सैकड़ों जगह बड़े-बड़े गड्डे हो चूके हैं तो वहीं पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसको लेकर जेतपुरा के ग्रामीणों ने भीण्डर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप करके सड़क का पुन: निर्माण करवाने की मांग की है।

सड़क पर जगह-जगह हो चूके हैं गड्डे
करणी माता मन्दिर से लालपुरा तक बनाई गई सड़क में सैकड़ों जगह पर गड्डे हो चुके है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने के कारण बारिश से पहले सड़क का निर्माण हुआ था और तीन माह में ही सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़कर बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है।

वहीं पूरी सड़क पर क्रंकीट उखड़ उखड़ कर जा रही है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि विभाग के अधिकारियों ने सड़क की सही जांच भी नहीं की और ना ही ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने के लिए पाबंध किया।

अधूरी सड़क और पानी से राहगीर परेशान

करणी माता मन्दिर से लालपुरा तक बनाई गई सड़क में कई जगहों पर सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ है। जिसमें फोजवड़ली के बाहर सड़क का काम अधूरा छोड़ रखा हैं उसके बाद जेतपुरा गांव से पहले पुलिया नहीं होने से पानी भरा हुआ होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जेतपुरा गांव में सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया।

ग्रामीणों ने सौंपा उपखण्ड अधिकारी का ज्ञापन

जेतपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तीन माह पहले किये गये निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। पुलिया का निर्माण भी नहीं किया गया, डामर रोड 15 दिनों में टूट गई। सड़क किनारे मिट्टी भी नहीं डाली गई।

पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सड़क पर स्कूल-कॉलेज होने से यहां प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्रा गुजरते है। इसलिए उक्त सड़क की जांच करवाते हुए तुरंत निर्माण कार्य करवाया जाएं। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.