भीण्डर – भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए किया रास्ता जाम
तहसीलदार ने आमजन से बात करके खुलवाया रास्ता, आज होगी वार्ता Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर के गिरवलपोल रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही रोकने एवं खस्ताहाल सड़क बनाने की मांग को लेकर नागरिकों ने गुरूवार दोपहर 12 बजे रास्ता जाम करके आवाजाही बंद कर दी। जिसके बाद वाहनों का जमावड़ा लग गया, सूचना पर भीण्डर पुलिस थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं आने से रास्ता










