छोरियों ने जीती फाइनल की बाजी, छोरों का फाइनल मुकाबला कल

छोरियों ने जीती फाइनल की बाजी, छोरों का फाइनल मुकाबला कल

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में आयोजित सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय छात्र-छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मेजबान टीम दोनों वर्गों में दमदार साबित हुई। छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की टीम विजेता रही तो वहीं छात्र वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर दिया।

छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला सोमवार मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर व ऑटर््स कॉलेज उदयपुर के बीच खेला जायेगा। इसके बाद समापन समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

छोरियों ने मारी बाजी, छोरों का नंबर आज

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के को-ऑडिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रा वर्ग में खेले गये फाइनल मुकाबले में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने एसआरके कॉलेज राजसमंद को 7-0 से मात देकर जीत हासिल की। वहीं तीसरे नंबर के लिए खेले गये मैच में एमपीपी कॉलेज चित्तौड़गढ़ ने सुयश कॉलेज राशमी को 9-4 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं छात्र वर्ग में खेले गये पहले सेमीफाइनल में ऑटर््स कॉलेज उदयपुर ने राणा प्रताप शारीरिक शिक्षक कॉलेज भीण्डर को 9-7 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने कॉमर्स कॉलेज उदयपुर को 7-1 से मात देकर जीत हासिल की।

वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में राणा प्रताप शारीरिक शिक्षक कॉलेज भीण्डर ने कॉमर्स कॉलेज उदयपुर को 12-2 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, इसके बाद समापन समारोह आयोजित होगा।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.