सॉफ्टबॉल में द्रोणाचार्य कॉलेज का दबदबा रहा कायम, दोनों वर्गों में बनी विजेता
सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का हुआ समापन Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गये छात्र वर्ग फाइनल मुकाबले में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने ऑटर््स कॉलेज उदयपुर को 13-3 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज की टीम विजेता रही।