सड़क के लिए ठेकेदार नियम ताक में रख कर रहें हैं खनन…

सड़क के लिए ठेकेदार नियम ताक में रख कर रहें हैं खनन...

पालिका और पंचायत की बिना एनओसी ठेकेदार रोड के लिए कर रहा हैं अवैध खनन – भीण्डर

पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी को लिखा पत्र

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश सरकार की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी को पत्र लिखकर पीडब्ल्यूडी विभाग की रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार की अनियमितता के बारे में लिखकर कार्यवाही की मांग की।

भीण्डर ने पत्र में बताया कि वर्तमान में भीण्डर नगरपालिका क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत चारगदिया रोड से सगतपुरा रोड़ तक 100 फीट बाईपास निर्माण का कार्य चल रहा है, रोड़ की कटिंग एवं मिट्टी का काम पूरा हो चुका है अब गिट्टी एवं डामरीकरण कार्य ही शेष रहा है।

इस रोड़ की ज्यादात्तर जमीन नगरपालिका भीण्डर की है अथवा चारगदिया एवं वाणियातलाई पंचायत की है इस काम के बाबत ठेकेदार ने ना तो नगरपालिका से और ना ही उपरोक्त पंचायतों से इस निर्माण की अनुमति ली है।

वहीं सड़क निर्माण के लिये मिट्टी बाहर से लाकर डालनी थी वो भी सड़क के किनारे से ही बगैर अनुमति के खोदकर काम में ले ली गई। इस विषय में भी ना तो नगरपालिका से ना ही पंचायतों से अनुमति ली गई और ना ही खनिज विभाग से अनुमति ली गई।

जबकि सामान्य कृषक जब अपने खेत की मिट्टी को इधर से उधर करता है तो खनिज विभाग लम्बी चौड़ी पेनाल्टी भरने के लिये नोटिस थमा देता है परन्तु इस विषय में संबंधित ठेकेदार पर विभाग की नजर नहीं जा रही है। इसलिए संबंधित कार्य की जांच करवाकर ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश किया जायें।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.