भीण्डर के सूरजपोल स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर में स्थापित किया रामरसोड़ा
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के सूरजपोल स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर में रेगर समाज रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को रामरसोड़े का उद्घाटन किया गया।
मीडिया प्रभारी विजयराज जनुतरिया ने बताया कि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मगनीराम बागोरिया ने की। मुख्य अतिथि मनोज कुमार डडवाडिया कुराबड थे। विशिष्ट अतिथि पुष्कर लाल हिनुणिया कुण, शिवलाल वागोरिया, नैनीराम मौर्य एवं उदयलाल वागोरिया थे।
2011 से लगातार हो रहा हैं रामसोड़े का संचालन
भीण्डर रेगर समाज रामदेव सेवा समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से रामरसोड़े का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2011 से इसकी शुरूआत हुई थी, इसके बाद लगातार पिछले 15 वर्षों से बाबा रामदेव के पदयात्रियों, साइकिल, मोटरसाइकिल, बस एवं कार से आने वाले समस्त यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता, चाय, रात्रि विश्राम और चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
साथ ही प्रतिदिन शाम को सत्संग का आयोजन होता है। जिसमें लोकदेवता बाबा रामदेव का जीवन परिचय, छुआछूत व ऊंच-नीच के उन्मूलन तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाता है।
उद्घाटन अवसर पर केशुलाल रेगर, भूपेंद्र कुमार, रामचंद्र मौर्य, कन्हैयालाल मौर्य, यशवंत रेगर, नाथूपालिया, पवन मौर्य, गौरीशंकर मौर्य, चेतन कैलाश रेगर, नानालाल रेगर, जय राम, जमनालाल, पन्नालाल रेगर, मनोज भागीरथ रेगर सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
ADVT