भीण्डर नगर पालिका सभागार में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी की जनसुनवाई
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका सभागार में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने सोमवार को जनसुनवाई करके आमजनों की विभिन्न समस्याओं को सूना और उचित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या एकल पट्टे वाली कॉलोनियों के निवासियों की समस्या सुनकर नगर पालिका ईओ को निर्देश दिये कि भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की एकल पट्टे वाली कॉलोनियों को चिन्हित करते हुए उनकी जांच करते हुए उनमें सार्वजनिक उपयोग होने वाली जमीन को चिन्हित किया जाएं। वहीं एकल पट्टें वाली कॉलोनियों के सब डिवीजन के लिए कॉलोनी विकसित करने वालों को नोटिस देने की बात भी कहीं।
रामेश्वर कॉलोनी में रोड-नाली की मांग
जनसुनवाई के दौरान रामेश्वर कॉलोनी के लोगों ने रोड व नाली निर्माण की मांग रखी, इस पर ईओ जितेन्द्र मीणा ने साफ इंकार कर दिया कि ये कॉलोनी विकसित करने की जिम्मेदारी हैं कि यहां रोड व नाली निर्माण किया जाएं। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस प्रकार एक और कॉलोनी हैं उसमें तो नगर पालिका 10 लाख से सीसी रोड बना रही है। इस पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रकार का मामला हैं जांच करके रूकवाओ या फिर यहां भी रोड का निर्माण करवाओ।
सीसीटीवी कैमरे किये जाएं दूरस्त
जनसुनवाई के दौरान पार्षद गोवर्द्धनलाल भोई व अन्य जनप्रतिनिधयों ने विधायक उदयलाल डांगी से मांग की हैं कि भीण्डर नगर पालिका द्वारा लगाएं गये कैमरे पिछले काफी वर्षों से बंद पड़े हुए है। 15 दिनों पहले मेरी स्वयं की बाइक चोरी हो गई तो कई से भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका। इस पर विधायक उदयलाल डांगी ने ईओ को निर्देश देकर सीसीटीवी शुरू करने की बात कहीं।
पालिका में जमा होने वाली फाइल और कागज का इंद्राज क्यों नहीं
जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि हमारे पट्टे नहीं बन रहे हैं तो पालिका कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि फाइलें नहीं मिल रही है। इसको लेकर विधायक ने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों का सख्त निर्देश दिये कि पालिका में आम नागरिक द्वारा जमा होने वाली फाइल हो या शिकायत का कागज उसका इंद्राज करो। अगर ऐसा नहीं हो सकता तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करो।
एक कर्मचारी के भरोसे क्यों हैं पालिका और आमजन
जनसुनवाई के दौरान पट्टे, निर्माण स्वीकृति जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर आमजन जब विधायक के समक्ष उपस्थित हो रहे थे तो सभी एक ही बात कि हमने फाइल पालिका कर्मचारी पवन प्रजापत को दे रखी हैं, पवन प्रजापत से जानकारी ले रखी है। इस पर विधायक ने आमजनों को भी कहा कि आप अधिकारियों के पास क्यों नहीं जाते। चुटकी लेते हुए कहा कि बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, लेकिन भीण्डरवाले कंपाउडर के पास जाकर इलाज करवा रहे हैं जो कभी सही होगा ही नहीं। इसलिए किसी भी विभाग की समस्या हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारी के पास जाकर बात करो।
शीतला माता चबुतरा जीर्णोद्धार की मांग
जनसुनवाई के दौरान विधायक उदयलाल डांगी के समक्ष भैरव स्कूल में वर्षों से स्थित शीतला माता चबुतरा का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी। इस प्रकार विधायक उदयलाल डांगी ने आश्वस्त किया कि जरूरी कागजी कार्यवाही करके विधायक मद से इसके लिए स्वीकृति जारी करके चबुतरे का जीर्णोंद्धार, बैठने की व्यवस्था व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी, ताकि माता-बहनों का पूजन में परेशानी नहीं हो।
हींता दरवाजे, रावलीपोल से सूरजपोल तक बनाओ सड़क
जनसुनवाई के दौरान मोचीवाड़ा क्षेत्र के लोगों ने मुख्य बाजार की खस्ताहाल सड़क की समस्या बताई, जिस पर विधायक ने ईओ को निर्देश दिये कि हींता दरवाजे से रावलीपोल व रावलीपोल से सूरजपोल तक सड़क का निर्माण कार्य करवाओ। इस पर टेंडर प्रक्रिया की बात कहीं, इस पर विधायक ने आमजन को आश्वस्त किया कि नवरात्रि से पहले ये सड़क बनकर तैयार हो जायेगी। इसके अलावा सुल्तानशहीद रोड, महात्मा गांधी स्कूल से खादी भण्डार रोड, पूरानी बोहरा मस्जिद रोड आदि की भी समस्या बताई।
जनसुनवाई में अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित
भीण्डर नगर पालिका जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया, तहसीलदार सतीश पाटीदार, विकास अधिकारी विजेन्द्र व्यास, नगर पालिका ईओ जितेन्द्र मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, पार्षद अलीअसगर बोहरा, मोहनलाल मीणा, सुरेश कंठालिया, गोवर्द्धनलाल भोई, भीण्डर मण्डल अध्यक्ष तिलक व्यास, मण्डल प्रतिनिधि हीरालाल पण्डिया, पूर्व पार्षद हितेश व्यास, विनोद मौर्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुरली तिवारी, इन्द्रलाल फान्दोत, कृष्ण गोपाल मुंदड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष उषा चौबीसा अंकित चौबीसा, गौरव भोजावत, आनन्द चौबीसा आदि उपस्थित थे।
ADVT