नेशनल क्वालिटी टीम ने भीण्डर क्षेत्र के खेड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

नेशनल क्वालिटी टीम ने भीण्डर क्षेत्र के खेड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Bhinder@VatanjayMedia

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत जिले के भींडर ब्लॉक के पीएचसी आकोला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी का राष्ट्रीय नेशल क्वालिटी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा डॉ. अजय कुमार सूद और डॉ. आशुतोष मिश्रा निरीक्षण करने के लिए उदयपुर पहुंचे।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी के सभी विभागों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता, मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया गया।

भीण्डर बीसीएमओ डॉ. संकेत जैन ने संस्थान पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उप स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी के सीएचओ अनीशा बानू, एएनएम मंजु रेगर और आशाओं ने सभी मापदण्डो को बारीकी और विस्तार से रिकार्ड सहित बताया।

जिला क्वालिटी सेल से डॉ. शुभम गोयल, डॉ. पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, ब्लॉक टीम से बीपीओ निवेदिता जोशी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. रीना बंशीवाल और अन्य स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, नर्सिंग आफिसर, एएनएम उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रुप में एक लाख छब्बीस हजार रुपये प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे। जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर खर्च किया जायेगा।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.