Site icon Vatanjay Media

मुस्लिम महासभा व बोहरा समाज ने पहलगाम मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Bhinder@VatanjayMedia

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को भीण्डर में मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी एवं बोहरा समाज के लोगों ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

मुस्लिम महासभा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष सईद शेख भीण्डर ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की, इस जघन्य और कायरतापूर्ण हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

ये आतंकी हमला मानवता के खिलाफ एक घृणित कृत्य है। निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाना आतंकियों की कायरता और अमानवीय सोच को दर्शाता है।

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम शांति और भाईचारे में विश्वास रखते हैं। इस हमले ने कश्मीर की खूबसूरती और हिन्दू-मुस्लिम भाइचारे को नजर लगाने का काम किया लेकिन मुस्लिम महासभा का एक ही नारा एकता का राज चलेगा हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा।

इस दौरान देहात जिला उपाधयक्ष इरशाद खां पठान, नगर अधयक्ष अबदुल रज्जाक पिनारा, युथ अध्यक्ष सुल्तान शेख, महासचिव युसुफ शेख, असरफ शेख, भीण्डर ब्लॉक अध्यक्ष जहुर खां पठान, जाकिर बाठेड़ा, रफीक अगवान, असलम तंवर, हारून खां पठान आदि उपस्थित थे।

इसी तरह बोहरा समाज ने भी दो मिनिट का मौन रखकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। भीण्डर की ईजी मस्जिद में दोपहर की नवाज के बाद आमिल शेख शब्बीर हुसैन के सानिध्य में समाजजनों ने दो मिनिट का मौन रखकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं इस प्रकार के आंतकी हमले के लिए कहां कि ये मानवता के लिए एक घृणित कदम हैं, कश्मीर घुमने गये पर्यटकों पर आंतकियों की कायरता अमानवीय सोच से किया गया हमला है।

बोहरा समाज इस घटना की घोर निंदा करता हैं और देश की एकजुटता में कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। इस दौरान समाज के सचिव हातिमअली, सदस्य शेख नुरूद्दीन बोहरा, शेख शब्बीर हुसैन, आबिद अली, कुतुबुद्दीन, शेख अब्बास अली सहिज समाजजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

ADVT

Exit mobile version