वास्तविक तस्वीर, असली हालात- भीण्डर जिला अस्पताल लंबी-लंबी कतारें

वास्तविक तस्वीर, असली हालात- भीण्डर जिला अस्पताल लंबी-लंबी कतारें

भीण्डर जिला चिकित्सालय के हाल – लंबी-लंबी कतारें मरीजों को कर रही हैं और बीमार

निशुल्क दवा केंद्र पर लंबी कतारें, बीमार मरीजों को घंटों इंतजार

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के स्व. गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर मरीजों को दवा लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बीमारी की हालत में कतारों में घंटों खड़े रहना खुद एक नई बीमारी का कारण बन रहा है। जिला चिकित्सालय होने के बावजुद भी केवल एक दवा केन्द्र ही होने से सैकड़ों मरीजों को दवा लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।

अधीक्षक फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट के पद रिक्त

अस्पताल में अधीक्षक फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट के पद रिक्त है। इससे एक ही विंडो से दवाएं दी जा रही हैं, जिस कारण प्रतिदिन 700-800 की ओपीडी में मरीजों को भीड़ और देरी झेलनी पड़ रही है। चिकित्सालय प्रशासन अगर निशुल्क दवा वितरण के दो केन्द्र शुरू कर देंवे तो मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

दो दवा वितरण केन्द्र जरूरी

मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब कम से कम दो दवा वितरण केन्द्र खोले जाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि एक खिड़की से इतने मरीजों को संभालना संभव नहीं है और इससे दवा वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। भीण्डर जैसे बड़े क्षेत्र के लिए एक विंडो काफी नहीं है। चिकित्सालय प्रशासन को तुरंत दो केन्द्र शुरू करने चाहिए और स्टाफ की पूर्ति करनी चाहिए।

फार्मासिस्ट के पदों की स्थिति

भीण्डर जिला चिकित्सालय में वर्तमान में एक अधीक्षक फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत हैं जो रिक्त है। प्रथम ग्रेड फार्मासिस्ट का एक पद स्वीकृत हैं और उस पर कर्मचारी कार्यरत्त है। द्वितीय ग्रेड फार्मासिस्ट के दो पद स्वीकृत हैं जिसमें से एक कार्यरत्त हैं और एक रिक्त है। वहीं सहायक के पद पर एक कार्यरत्त है।

इनका कहना

निशुल्क दवा वितरण की दो विंडो शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे है। अभी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चिकित्सालय में मरम्मत का कार्य चल रहा हैं, इसलिए कार्य पूर्ण होने के बाद एक और वितरण केन्द्र शुरू कर देंगे ताकि मरीजों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ें।
-डॉ. राजीव आमेटा, प्रभारी जिला चिकित्सालय भीण्डर

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.