श्रावण मास की भक्ति – कांवड़ यात्रा में महादेव के जयकारों से गुंजा भीण्डर

श्रावण मास की भक्ति - कांवड़ यात्रा में महादेव के जयकारों से गुंजा भीण्डर

सैकड़ों कांवड़ियों ने किया महादेव का जलाभिषेक, पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Bhinder@VatanjayMedia

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर रविवार को भीण्डर नगर शिवभक्ति की अलौकिक छटा में रंग गया। भीण्डेश्वर कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में नगर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।

यात्रा में बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक की भागीदारी ने भव्य रूप दे दिया। कांवड़ यात्रा का रामपोल बस स्टेण्ड पर पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

यात्रा की भव्य शुरुआत और स्वागत

कांवड़ यात्रा की शुरुआत व्यासेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद जय श्री महाकाल, हर-हर महादेव, बम-बम भोले के गगनभेदी जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा नगर के सूरजपोल, हॉस्पिटल रोड, रामपोल बस स्टेण्ड, बाहर का शहर, मोचीवाड़ा, सर्राफा बाजार, रावलीपोल, सदर बाजार, साठड़िया बाजाार, गिरिवलपोल साथ प्रमुख मार्गों से होती हुई भीण्डेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची।

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत द्वार सजाए थे और कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई। साठड़िया बाजार में भाजपा महिला मोर्चा मण्डल की कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष उषा चौबीसा के नेतृत्व में पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

विशेष आकर्षण बनीं धार्मिक व देशभक्ति आंगियां

इस बार की यात्रा में महाकाल आंगी और नाकोड़ा भैरव की आंगी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं क्रिएटिव स्कूल के बच्चों ने भारत माता व भारतीय सेना के वीर सपूतों को समर्पित आंगी भी आकर्षक रही।

पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत की मधुर धुनों के साथ इन आंगियों ने शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कांवड़ उठाने में युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी पूरी भागीदारी निभाई।

हाथों में भगवा ध्वज, तिरंगा, सिर पर केसरिया साफा और कंधों पर कांवड़ उठाए भक्तगण हर-हर महादेव के जयघोष करते हुए चल रहे थे। कई युवाओं ने ढोल-नगाड़ें बजाते हुए भक्ति में झूमते हुए मार्ग में लोगों को भी आनंदित किया।

यात्रा का समापन भीण्डेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में हर हर महादेव की गूंज से माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.