Site icon Vatanjay Media

शताब्दी वर्ष में पूरे देश में अलख जगाने के लिए निकली हैं ये रथयात्रा

भीण्डर में गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत

भीण्डर राजमहल एवं गायत्री चौक में सैकड़ों लोगों हुए शामिल

Bhinder@VatanjayMedia

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथयात्रा शनिवार का भीण्डर पहुंची। यहां पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तो वहीं राजमहल भीण्डर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा गायत्री चौक में भी रथयात्रा का भव्य स्वागत हुआ।

भीण्डर आने से पहले रथयात्रा विभिन्न गांवों से होते हुए भीण्डर पहुंची। यात्रा में गायत्री परिवार उदयपुर के व्यवस्थापक के.सी. व्यास, श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. संदीप सिंह चौहान आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।

भीण्डर-कानोड़ क्षेत्र में 5 से 13 अप्रैल तक रथयात्रा

गायत्री परिवार के अखण्ड दीपक, माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी एवं गायत्री परिवार संस्थापक आचार्य श्री राम शर्मा की तपस्या की शताब्दी वर्ष को लेकर देशभर में ज्योति कलश रथयात्रा निकाली जा रही है।

भीण्डर व कानोड़ क्षेत्र में 5 से 13 अप्रैल तक विभिन्न गांवों में ये यात्रा पहुंचेगी। इसके तहत शनिवार सुबह खरसाण से यात्रा शुरू होकर खेरोदा, अमरपुरा, जेलाई, गजपुरा, पाटिया, हमेरपुरा, बांसड़ा, सुंदरपुरा, गोपालपुरा, लालपुरा होते हुए शाम को भीण्डर राजमहल में पहुंची।

वहीं रविवार सुबह फोजवड़ली, जेतपुरा, चारगदिया, काकड़ियों का खेड़ा, रणिया बस स्टेण्ड, खानातालाब, सवना, सिंहाड़, कुंथवास, कुण्डई, रात्रि विश्राम निमड़ी में होगा।

भीण्डर में जगह-जगह हुआ स्वागत

ज्योति कलश रथयात्रा का भीण्डर में प्रवेश होने पर सबसे पहले हॉस्पिटल रोड पर पंकज आमेटा व परिवार ने रथयात्रा का स्वागत किया। इसके बाद सूरजपोल सहित अन्य जगहों पर भी पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

यहां से रथयात्रा भीण्डर राजमहल में पहुंची, जहां पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर सहित भीण्डर परिवार ने कलश की पूजा करते हुए सभी स्वागत किया। वहीं उपस्थित आमजन ने पुष्पवर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान प्रभुलाल तेली, प्रकाश वया, दलपत सिंह शक्तावत, अशोक जैन, महेन्द्र लक्षकार, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, कन्हैयालाल रेगर, प्रकाश चौबीसा, पिंटू चौबीसा, पुरूषोतम चौबीसा, राजु मुंदड़ा, रवि सिगलीकर, गोपाल तेली सहित सैकड़ों आमजन आदि उपस्थित थे। राजमहल से रवाना होकर रथयात्रा गायत्री चौक पहुंची, जहां भव्य स्वागत किया।

वरिष्ठजनों व छात्राओं का किया गया सम्मान

डॉ. संदीप सिंह चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथयात्रा के दौरान गायत्री परिवार की तरफ से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में महाविद्यालय स्तरीय में उत्कृष्ठ प्रदर्श करने वाली छात्राएं ममता कुंवर झााला ताणा, उदल कुमारी जाट लालपुरा, रक्षा कुंवर सांरगदेवोत गोपालपुरा, अंजु चौबीसा चारगदिया, पायल कुंवर शक्तावत कलवल, ममता शक्तावत धारता आदि को प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया। वहीं वातांजय ग्रुप के महेन्द्र सिंह राठौड़ को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

ADVT

Exit mobile version