द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, कमांडिंग ऑफिसर रहे उपस्थित
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे तीन छात्रों का अग्निवीर के तहत सेना में चयन होने पर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी नवानिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रकाश एन थे।
अध्यक्षता एनसीसी लेफ्टिनेंट दक्षा चौबीसा ने की। महाविद्यालय को-ऑर्डिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने अतिथियों व अग्निवीर सैनिकों का स्वागत किया।
महाविद्यालय को-ऑर्डिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत ने बताया की एनसीसी कैडेट्स अपना प्रशिक्षण पुर्ण कर प्रथम बार घर लौटे है जिसमें अग्निवीर तोयेश चौबीसा आर्टिलरी हैदराबाद से ट्रेनिंग कर लोटे है इनकी पोस्टिंग प्रयागराज हुई है।
अग्निवीर नागेंद्र सिंह राणावत राजपूताना राइफल दिल्ली से ट्रेनिंग कर के लौटे है, इनकी पोस्टिंग असम में हुई है। अग्निवीर जोधसिंह राणावत राजपूताना रेजिमेंट फतेहगढ़ से ट्रेनिंग कर के लोटे हैं इनकी पोस्टिंग श्रीगंगानगर हुई है।
मुख्य अतिथि कर्नल प्रकाश एन ने सभी एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स बनकर देश सेवा कार्य में आगे बढ़ सेना में चयनित होने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
जिससे वो जीवन में आगे बढ़ सके। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के केयर टेकर नरेंद्र सिंह शक्तावत, जीतमल लोहार, पुष्कर रावत, प्रेमलता चौबीसा ,कैलाश डांगी एवं एक्स एनसीसी कैडेट्स पायल सेन, ममता सालवी, वीरेंद्र सिंह सारंगदेवोत सहित 70 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का भी अग्निवीर में चयन हुआ है जो वर्तमान में राजपूताना राइफल्स दिल्ली मे ट्रेनिंग कर रहे हैं। गत वर्ष महाविद्यालय के 2 एनसीसी कैडेट देवी लाल गायरी व यशवंत सिंह सारंगदेवोत अग्निवीर के लिए चुने गए थे जो अपनी पोस्टिंग पर नियुक्त हैं।
महाविद्यालय में सम्मान समारोह के बाद सभी एनसीसी कैडेट्स उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर तीनों अग्निवीर सैनिकों का उपखंड अधिकारी भीण्डर रमेश चंद्र बहेडिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन देवनारायण सिंह शक्तावत ने किया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.