महाराणा सांगा-प्रताप की तलवारें नहीं होती, तो ना ये संसद भवन होता और ना तुम सांसद कहलाते – साध्वी सरस्वती

महाराणा सांगा-प्रताप की तलवारें नहीं होती, तो ना ये संसद भवन होता और ना तुम सांसद कहलाते - साध्वी सरस्वती

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन, संतों ने दिये ओजस्वी भाषण

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत के लिए भीण्डर में शनिवार को हिन्दू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन किया गया।

धर्मसभा में साध्वी सरस्वती ने वर्तमान में बहुचर्चित महाराणा सांगा पर दिये एक सांसद के बयान पर कहा कि महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप और उनकी तलवारें नहीं होती तो आज ना ये संसद भवन होता और ना ही तुम सांसद बनने के योग्य होते।

वहीं सपा नेता अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनको गोशाला से दुर्गंध आती हैं, गंगा जी को गटर बोलता हो ऐसा व्यक्ति भगवान कृष्ण के कुटुंब का नहीं हो सकता हैं ऐसे का तो एक बार डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए।

धर्मसभा से पहले भीण्डर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। धर्मसभा को ज्ञानानन्द महाराज आदि ने भी संबोधित किया।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

आराध्यदेव नृसिंह भगवान और झांकियां रही आकर्षण

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में दोपहर तीन बजे सूरजपोल से शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें सबसे आगे बैण्डबाजों की धून के पीछे मां सरस्वती, वराह अवतार, नृसिंह भगवान अवतार, महादेव परिवार, राधा-कृष्ण, मीरा-कृष्ण, भारतीय वैज्ञानिक, नारी शक्ति सहित विभिन्न झांकियां चल रही थी।

इसके बाद भीण्डर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान को गजराज पर बिराजमान कर रखा था। इनके पीछे हजारों महिलाएं मंगलकलश लेकर चल रही थी। इनके बाद युवतियां भजनों पर झुमते हुए चल रहे थे।

वहीं युवक डीजे गानों पर जमकर थिरक रहे थे। शोभायात्रा सूरजपोल से रवाना होकर सदर बाजार, रावलीपोल चौक, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल रोड होते हुए सूरजपोल पर पहुंची।

वहीं शोभायात्रा में भीण्डर क्लब द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए पेयजल रथ चलाया। वहीं भीण्डर नगर के विभिन्न जगहों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

शोभायात्रा का विधायक-पूर्व विधायक सहित नेता रहे उपस्थित

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा व धर्मसभा में वल्लभनगर विधायक, पूर्व विधायक सहित नेता उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दौरान सूरजपोल पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

वहीं सूरजपोल पर आयोजित धर्मसभा में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, भाजपा नेता हिम्मतसिंह झाला, धरियावद विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल मीणा, भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनिगरा आदि उपस्थित थे।

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर, कानोड़ थानाधिकारी मुकेश खटीक सहित उदयपुर जाप्ता तैनात रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.