Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ अचानक मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, टीन शेड की छतें उड़ गईं और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
बारिश की शुरुआत दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई, जब आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक चले इस मौसम के कहर ने नगर में कई जगह नुकसान पहुंचाया।
खासतौर पर दुकानों के बाहर लगाए गए साइन बोर्ड, चौराहे पर लगे टेंट, बोर्ड उड़ गये। वहीं धारता रोड़ पर पीपल के पेड़ के हिलने से हनुमान जी का मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि हनुमान जी की प्रतिमा सुरक्षित रह गई।
स्थानीय निवासी इन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि तेज हवा के चलते दुकान के बाहर लगा हुआ टीनशेड उड़ गया। भीण्डर के रामपोल बस स्टैंड, सूरजपोल चौराहा, रेलवे स्टेशन क्षेत्र और मुख्य बाजार में कई जगहों पर पेड़ टूट करके गिर गये।
बारिश के बाद बिजली की परेशानी
भीण्डर क्षेत्र में तेज हवाओं से पेड़ गिरने से कई जगहों पर विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते दोपहर 2 बजे से बंद हुई बिजली आपूर्ति शाम 6 बजे बहाल हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं से काफी जगहों पर लाइन टूट गई थी, इसके चलते उनको दुरस्त करने में समय लगने के चलते सप्लाई में देरी हुई। आगामी दिनों में भी प्री-मानसुन से बारिश की संभावना है।
ADVT