भीण्डर में जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से 69 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीण्डर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र चौबीसा थे।
अध्यक्षता राणा प्रताप संस्थान अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया ने की। अतिविशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता विद्युत विभाग घनश्याम वैष्णव, विशिष्ट अतिथि संस्थान निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया, एडवोकेट राजमल मेनारिया आदि थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणपतलाल मेनारिया ने कहा कि खेलों में मिली हार-जीत की सीख जीवनभर काम आती है। यहां जो हार या जीत मिलती हैं वो अगले कदम के लिए नई रणनीति तैयार करने की सीख देती है। जिन्दगी में भी उतार चढ़ाव आते हैं उनसे लड़ने के लिए हर दम रणनीति बनाकर ही जिंदगी बेहतरीन बनाई जा सकती है।
छात्र-छात्राओं ने मारे होम रन
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की टीमों के मुकाबले हुए और खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ करके होम रन बनाएं। प्रतियोगिता आयोजन के लिए प्रदेश संरक्षक हीरालाल सुथार, प्रतियोगिता संयोजक एवं मुख्य निर्णायक हरि सिंह राजावत, विजयराज मेनारिया, कमलेश शर्मा, नरपत सिंह राठौड़, राणा प्रताप उमा विद्यालय संख्या प्रधान रामलाल पाटीदार, डॉ. शारदा कुंवर, ललित छीपा, दिनेश मेनारिया, धन्नजय चौबीसा सहित निर्णायक व शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद राणा प्रताप इंग्लिश मीडियम प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राव ने दिया एवं संयोजन डॉ. शाबिया बानु ने किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.