भीण्डर में तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंची लेडी जहीर खान नाम से वायरल हुई आदिवासी बालिका सुशीला मीणा की गेंदबाजी देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
सुशीला मीणा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और फोटो खिंचवाने के लिए होड़सी मच गई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रणवीर सिंह भीण्डर ने की।
मुख्य अतिथि धरियावद भाजपा नेता कन्हैयालाल मीणा थे। विशिष्ट अतिथि भानुप्रतापसिंह झीलवाड़ा, मनोहर सिंह राठौड़, सुशीला मीणा के पिता रतनलाल मीणा, पुष्पेन्द्र मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भेरूलाल मीणा आदि थे।
ग्रामीण प्रतिभाएं सामने लाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं जरूरी – मीणा
मुख्य अतिथि कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि हमारे क्षेत्र की प्रतिभा सुशीला मीणा का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरसीए द्वारा गोद लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
लेकिन ऐसी सैकड़ों प्रतिभाएं हैं जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता हैं इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए।
मेरा लगातार प्रयास रहता हैं कि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलें ताकि वो आगे बढ़ सकें। इसके बाद उद्घाटन मैच से पहले सुशीला मीणा ने गेंदबाजी करके अपनी प्रतिभा दिखाई।
5 टीमों ने अगले दौर में किया प्रवेश
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सालेड़ा व हींता के बीच खेला गया, जिसमें हींता ने पहले खेलते हुए 46 रन बनाएं जवाब में सालेड़ा ने तीन ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरा मैच वातांजय भीण्डर व कुंथवास के बीच खेला गया, जिसमें वातांजय भीण्डर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाएं जवाब में कुंथवास 74 रन ही बना सकी।
तीसरे मैच में डीएस एकेडमी भीण्डर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाएं जवाब में वाना टीम ने 4 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।
चौथे मैच में गोपालपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाएं जिसमें भंवरसिंह सांरगदेवोत ने 59 रन तो मधुसुदन जांगिड़ ने 49 रन का योगदान दिया। जवाब में सुल्तानिया क्लब भीण्डर 56 रन ही बना सकी।
पांचवें मैच में धारता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाएं जवाब में नृसिंह क्लब भीण्डर ने 16 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.