16 टीमों के बीच खेले जायेंगे मुकाबले, 30 जनवरी को फाइनल
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 28 जनवरी से तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
भीण्डर रॉयल्य क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में भीण्डर-कानोड़ नगर पालिका एवं भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र की 16 टीमें भाग लेगी।
आयोजन टीम ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतापगढ़ की होनहार आदिवासी बालिका सुशीला मीणा अतिथि होगी। प्रतियोगिता में तीनों दिन नाइट मैच खेले जायेंगे, वहीं प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 हजार एवं उपविजेता टीम को 7500 का इनाम दिया जायेगा। प्रतियोगिता को लेकर भैरव स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.