Site icon Vatanjay Media

77 वें महाराणा के रूप में विश्वराजसिंह मेवाड़ का 25 नवंबर को होगा राजतिलक

सैकड़ों वर्ष बाद चित्तौड़ दुर्ग पर मेवाड़ के महाराणा का होगा राजतिलक, देशभर से गणमान्य लोग होंगे शामिल

Udaipur@VatanjayMedia

मेवाड़ के 77 वें महाराणा के रूप में विश्वराजसिंह मेवाड़ का 25 नवंबर को चित्तौड़ दुर्ग के फतहप्रकाश महल में राजतिलक होगा। सैकड़ों वर्ष बाद चित्तौड़ दुर्ग पर मेवाड़ के महाराणा की गद्दी पर बैठने की परंपरा का आयोजन होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस कार्यक्रम में देशभर की शख्सियतें शामिल होगी।

ये रहेगा कार्यक्रम

मेवाड़ के महाराणा की गद्दी पर बैठने के दस्तुर के लिए राजतिलक का परंपरागत उत्सव 25 नवंबर सोमवार सुबह 10 बजे से चित्तौड़ दुर्ग के फतहप्रकाश महल में आयोजित होगा।

ये उत्सव मेवाड़ के सभी समाजजनों व साधुसंतों की उपस्थिति में आयोजित होगा। जिसमें मेवाड़ के सभी ठिकानेदार पारंपरिक वेशभुषा में शामिल होंगे तो वहीं देशभर के राजपरिवारों के मुखिया भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

इसके अलावा राजनैतिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, खेल आदि क्षेत्र से जुड़ी देशभर की शख्सियतें भी कार्यक्रम में शामिल होगी। राजतिलक के बाद उदयपुर राजमहल स्थित धूणी के दर्शन एवं इसके बाद एकलिंगनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए महाराणा विश्वराजसिंह मेवाड़ जायेंगे।

 

Exit mobile version