Site icon Vatanjay Media

अतिक्रमणकारी के खिलाफ की शिकायत तो पुलिस में दर्ज करवाया मामला, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीण्डर क्षेत्र के आकोला पंचायत के सुकड़िया निमड़ी फला का मामला

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के आकोला पंचायत के नीमड़ी फला में एक अतिक्रमणकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की तो उलटा अतिक्रमणकारी ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कानोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा के नेतृत्व में सोमवार को भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

राजस्व ग्राम सुकड़िया में आराजी संख्या 136 किस्म बिलानाम की भूमि स्थित है। उक्त आराजी की सरकारी भूमि पर गांव के ही नैरू पिता जगा रावत, कालु पिता जगा रावत, भैरू पिता लखमा रावत, केशु पिता गल्ला रावत, दलपत पिता केशु रावत व खुमाण पिता केशु रावत ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है।

उक्त लोग उक्त सरकारी भूमि पर ग्रामीणों के मवेशियों को चरने व चलने-फिरने नहीं देते है और अगर कोई व्यक्ति उक्त सरकारी भूमि पर आ जाता है तो उक्त सभी अतिक्रमणकारी गाली-गलौच कर लड़ाई-झगड़ा करते है और जान से मारने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां देते है। ग्रामीणों की ओर से उक्त अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कई बार शिकायत की जाती रही है।

इसको लेकर भीमराम रावत ने कई दफा शिकायत की, जिस पर पटवारी हल्का द्वारा मौका पर्चा बनाया गया जिसके आधार पर अतिक्रमियों के विरूद्ध धारा 91 राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के तहत बेदखली की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

कानोड़ तहसीलदार ने अतिक्रमी भैरू पिता जगा रावत, कालु पिता जगा रावत व केशु पिता गल्ला रावत के विरुद्ध कार्यवाही कर इन्हें नोटिस जारी किये थे। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और अतिक्रमणकारियों ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा दिये।

इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित पटवारी को निर्देश देकर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ज्ञापन देने के दौरान नानालाल, अमरा जी, कालुलाल, केशुलाल, रतनलाल, भमरू, भीमराज, रामलाल, रूपलाल, चुन्नीलाल, बगदीलाल आदि उपस्थित थे।

ADVT

Exit mobile version