भीण्डर में जमाली स्काउट बैंड की देशभक्ति धुन पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, महिलाओं ने भी लहराया तिरंगा Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर में बोहरा समाज के जमाली स्काउट बैंड की देशभक्ति धुन की अगुवाई में सैकड़ों तिरंगों के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा ने सभी का दिल जीत लिया। तिरंगा यात्रा में भीण्डर नगर के सभी समाजजनों ने भाग लेकर सामाजिक सौहार्द का परिचय देकर तिरंगे के नीचे एक होकर भारत माता के जयकारों के साथ भारतीय