प्रत्येक कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बनाने हैं सदस्य – भीण्डर
बेजरड़ा में भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक आयोजित
Bhinder@VatanjayMedia
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की अध्यक्षता में बुधवार को बेजरड़ा महादेव मन्दिर में बैठक का आयोजन हुआ।
जिसमें पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता अभियान से जुड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने का आव्हान किया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार के काम के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं और जो समस्याएं सामने रखी हैं उनका निराकरण करवायेंगे।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अपनी ताकत को भीण्डर के नेतृत्व में बढ़ाकर आगामी पंचायत राज व नगर पालिका चुनाव में जीत का परचम फहरायेगी। कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिस पर भीण्डर ने कहा कि आपकी समस्याओं से मुझे अवगत करवाते रहें, उनका समाधान किया जायेगा।
सभी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह कुराबड़ ने कहा कि हम सभी पार्टी के पूराने वफादार कार्यकर्ता है। हमें किसी के बुलावें का इंतजार नहीं करना चाहिए और पार्टी के सभी कामों में बढ़चढ़ करके हिस्सा लेकर लोगों के काम करने चाहिए।
वरिष्ठ नेता रूपलाल मेनारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जनता सेना का भाजपा में विलय कर दिया और सभी कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से चुनाव में मेहनत करके रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करवाई। अब सांसद सीपी जोशी को कार्यकर्ताओं की मेहनत का इनाम वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करके देना चाहिए।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह कुराबड़, पूर्व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जगदीश वैष्णव टाली, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रूपलाल मेनारिया, पूर्व उपप्रधान आशाराम भाट, रघुवीर सिंह चौहान चौहानों का गुढ़ा,
कानोड़ पार्षद पारस नागौरी, प्रकाश लक्षकार, भीण्डर पार्षद ओमप्रकाश भोई, अशोक सोनी, पूर्व सरपंच भारत सिंह कृष्णावत, पूर्व सरपंच रामलाल डांगी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य खेमराज डांगी, पूर्व पंचायत समिति नारूलाल डांगी, वरिष्ठ नेता गिरधारीलाल व्यास, नवानिया सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश जणवा,
अमरपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष नेपालसिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल सावली, केदारिया सहकारी समिति अध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा, नांगलिया सरपंच मनमोहनसिंह मीणा, अमरपुरा खालसा पूर्व सरपंच प्रेमचंद्र खटीक, पूर्व सरपंच किशनसिंह सांखला, भीण्डर सहकारी समिति अध्यक्ष किशन सिंह शक्तावत,
पूर्व उपप्रधान देवीलाल जाट, हींता पूर्व सरपंच भगवानदास वैष्णव, पूर्व सरपंच उंकारलाल नाई, रोशन भावसार, पूर्व सरपंच भगवतीलाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जुनसिंह राणावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश खटीक, स्वरूपसिंह राणावत, पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह सांरगदेवोत, गोपीलाल मेनारिया रूण्डेड़ा,
यशवंतसिंह झाला, राकेश पचोरी, प्रकाश जैन बाठेड़ा, भगवानसिंह राठौड़, नारायण राव कुराबड़, भंवरसिंह शक्तावत कुंथवास, रतनलाल लक्षकार, रमेश सोनी, प्रेमशंकर श्रीमाली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.