तहसीलदार ने आमजन से बात करके खुलवाया रास्ता, आज होगी वार्ता
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के गिरवलपोल रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही रोकने एवं खस्ताहाल सड़क बनाने की मांग को लेकर नागरिकों ने गुरूवार दोपहर 12 बजे रास्ता जाम करके आवाजाही बंद कर दी।
जिसके बाद वाहनों का जमावड़ा लग गया, सूचना पर भीण्डर पुलिस थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं आने से रास्ता जाम ही रखा।
इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे कानोड़ तहसीलदार वगतराम पुरोहित मौक पर पहुंच करके आमजन से समझाइश करके रास्ता खुलवाया और शुक्रवार सुबह उपखण्ड अधिकारी के समक्ष वार्ता करने की बात कहीं।

टायर जलाकर किया प्रदर्शन
भीण्डर के सूरजपोल से गिरवलपोल तक खस्ताहाल हो रही सड़क व गुजरने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल से आमजन परेशान हो रहे थे। इसको लेकर गुरूवार दोपहर को भीण्डेश्वर महादेव के पास स्थानीय मोहल्ला वासियों ने ओवरलोड वाहनों को रोककर भीण्डर-पाणुंद मार्ग को जाम कर दिया।
बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एकत्रित होकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर भींडर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा।
इसके बाद कानोड़ तहसीलदार वगतराम पुरोहित भी मौके पर पहुंचे। नागरिकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड वाहन दिन-रात चलते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
वाहनों से उड़ने वाली धूल के कारण स्थानीय निवासियों को अस्थमा जैसी बीमारियां हो रही हैं और घरों में धूल जम रही है। साथ ही, ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
तहसीलदार के समझाइश पर हुआ मामला शांत
तहसीलदार वगतराम पुरोहित ने लोगों को समझाते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह भींडर एसडीएम कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय मोहल्लावासियों को बुलाकर चर्चा की जाएगी और नई सड़क का काम जल्द शुरू कराया जाएगा।
वहीं तुंरत प्रभाव से भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जायेगा। इसके बाद जाम हटा दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जितेन्द्र साहु, युवा नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव, दिनेश सुथार, ललित सिंह रावत, पुष्पेन्द्र सुथार, दिलीप मंदावत, निलेश चौबीसा, ललित प्रजापत सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.