भीण्डर में निकली आक्रोश रैली, स्कूली बच्चे भी हुए शामिल
विजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण के विरोध में निकाली गई आक्रोश रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Bhinder@Vatanjaymedia
भीण्डर में शुक्रवार दोपहर को सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित आमजनों ने भाग लिया।
आक्रोश रैली सूरजपोल से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस थाने के बाहर पहुंची यहां पर विजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण के विरोध में तहसीलदार भीण्डर को ज्ञापन सौंपा।
सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर दोपहर 2 बजे सूरजपोल चौराहे पर आमजन एकत्रित हुए। इनके साथ ही भीण्डर के विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं भी शामिल होने के लिए पहुंची।
यहां से रैली के रुप में सभी रवाना हुए जिसमें सबसे आगे छात्राएं आक्रोश रैली का बैनर लेकर चल रही थी तो पीछे सभी न्याय के लिए नारे लगाते चल रहे थे। रैली सूरजपोल से रवाना होकर नृसिंह भगवान मन्दिर, सदर बाजार, रावलीपोल, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टैंड होते हुए पुलिस थाने के बाहर पहुंचे।
यहां पर नगर कार्यवाह सतीश आमेटा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया, इसके बाद शिक्षाविद प्रकाश वया ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को तुंरत फांसी पर लटका देना चाहिए, सरकार को प्रदेशभर में अभियान चलाकर बालिकाओं को फंसाने वाले ऐसे गिरोह और धर्मांतरण का काम करने वाले लोगों पर नकेल कसनी जरुरी है।
इसके बाद सभी प्रतिनिधियों द्वाया भीण्डर तहसीलदार सतीश पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दलपत सिंह शक्तावत, प्रकाश जैन,मांगीलाल साहु, गोविंद कुमार, गजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे।