आर्यिका ससंघ भीण्डर में करेंगी चातुर्मास, जैन समाज में खुशी की लहर
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में आर्यिका शरणमती माता ससंघ ने सोमवार सुबह 7 बजे भीण्डर में मंगल प्रवेश किया। आर्यिका ससंघ भीण्डर में चातुर्मास करेंगी। आर्यिका विज्ञानमति माताजी की शिष्या आर्यिका शरणमती माताजी, आर्यिका उदितमती माताजी, आर्यिका रजतमती माताजी ससंघ का धर्मनगरी भीण्डर चातुर्मास के निमित्त भव्य मंगल प्रवेश गिरिवरपोल दरवाजा से हुआ।
प्रवक्ता प्रकाश भादावत ने बताया की सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा मंगल कलश के साथ वंदन करते हुए समाजजनों ने गिरिवरपोल दरवाजा से भव्य जुलुस के साथ पूज्यमाताजी ससंघ की अगवानी की। जुलुस में महिलाएं केसरिया वस्त्रों में मंगल कलश लेकर चल रही थी व पुरुष एवं युवावर्ग सफेद वस्त्रों में नाचते गाते भक्ति करते हुए चल रहे थे।
अहिंसा जैन युवा जयघोष बैंड के युवा अमन फांदोत के निर्देशन में मधुर जैन जयघोष बैंडवादन करते हुवे भक्तिमय वातावरण बना रहे थे। जुलुस साठड़िया बाजार, मादा का नीम, सदर बाजार होते हुवे रावलीपोल स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर जी पंहुचा।
जहां आयोजित धर्मसभा में सर्वप्रथम समाधिस्थ राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर महाराज के दीक्षा दिवस पर आचार्य की पूजन की गई, दीप प्रज्वलन, माताजी ससंघ को शास्त्र भेंट, मंगलाचरण के तत्पश्चात पूज्य आर्यिका शरणमती माताजी ने धर्मसभा में सभी समाजजनों युवा-पुरुष एवं महिलाओं को इस चातुर्मास में धर्म से जुड़ने का आव्हान किया। भव्य मंगल प्रवेश जुलुस एवं धर्म सभा में स्थानीय एवं बाहर से पधारे भक्तो सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
2 जुलाई को सालेड़ा में मोक्ष कल्याणक
नेमिनाथ दिगंबर जैन मंगलोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र सालेड़ा पर 2 जुलाई बुधवार को आर्यिका शरणमती माताजी ससंघ के सानिध्य में 1008 भगवान नेमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक बड़े ही भक्ति भाव से भव्यता के साथ मनाया जायेगा। प्रवक्ता प्रकाश भादावत ने बताया की इस अवसर पर माताजी ससंग एक जुलाई शाम को भीण्डर से विहार करके सालेड़ा पहुंचेंगें। वहां कार्यक्रम में भीण्डर, उदयपुर, कानोड़ सहित आसपास के सैंकड़ों धर्मावलम्बी भाग लेंगें।
ADVT