भीण्डर में आर्यिका शरणमती माता ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश
आर्यिका ससंघ भीण्डर में करेंगी चातुर्मास, जैन समाज में खुशी की लहर Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर में आर्यिका शरणमती माता ससंघ ने सोमवार सुबह 7 बजे भीण्डर में मंगल प्रवेश किया। आर्यिका ससंघ भीण्डर में चातुर्मास करेंगी। आर्यिका विज्ञानमति माताजी की शिष्या आर्यिका शरणमती माताजी, आर्यिका उदितमती माताजी, आर्यिका रजतमती माताजी ससंघ का धर्मनगरी भीण्डर चातुर्मास के निमित्त भव्य मंगल प्रवेश गिरिवरपोल दरवाजा से हुआ। प्रवक्ता प्रकाश भादावत ने बताया की सर्वप्रथम