नया आधार कार्ड बनाने के लिए 60 किमी दूर उदयपुर, अपडेट करवाने के लिए 15 किमी दूर कानोड़ जाने को मजबूर भीण्डरवासी
भीण्डर में ना तो आधार कार्ड बन सकता हैं ना ही हो सकता हैं अपडेट!
उपखण्ड मुख्यालय होने के बावजुद पहचान के दस्तावेज को बनाने की नहीं हैं सुविधा
Bhinder@VatanjayMedia
उदयपुर जिले के सबसे बड़े उपखण्ड मुख्यालय भीण्डर में नागरिकों के पहचान का प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड ना तो बन सकता हैं और ना ही अपडेट करवाया जा सकता है। इसका प्रमुख कारण हैं आधार केन्द्र नहीं होना।
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में दो आधार केन्द्र चल रहे थे, लेकिन वर्तमान में दोनों की आईडी को विभाग ने बंद कर दिया है। इसके चलते 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक को नया आधार कार्ड बनाने के लिए 60 किमी दूर उदयपुर जाना पड़ रहा हैं तो आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए 15 किमी दूर कानोड़ या अन्य पंचायत मुख्यालय के गांवों में जाने को मजबुर है।
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र में संचालित हैं 12 आधार केन्द्र
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र में वर्तमान में 12 आधार केन्द्र संचालित हो रहे है। जिसमें से 8 आधार केन्द्र समस्त नागरिकों के आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है। वहीं 4 आधार केन्द्र केवल 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों के ही आधार कार्ड बना या अपडेट कर सकते है।
वहीं 8 आधार केन्द्र में से एक भी केन्द्र भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित नहीं है। ये केन्द्र नगर पालिका कानोड़ कार्यालय, सांरगपुरा कानोड़, सांरगपुरा भीण्डर, चारगदिया, धावड़िया, खेरोदा, हींता, सवना पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधाी सेवा केन्द्रों में संचालित हो रहे है।
वहीं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों हेतु आधार केन्द्र भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र संजय जैन, नगर पालिका कानोड़ क्षेत्र में मुकेश तम्बोली, कुंथवास गांव में पुष्पेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं बड़गांव पंचायत के नारायणपुरा में राधेश्याम व्यास आधार केन्द्र संचालित कर रहे है।
भीण्डर में दो सरकारी कार्यालय के केन्द्र हुए बंद
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने के लिए दो केन्द्र स्थापित कर रखे थे। जिसमें भीण्डर जिला चिकित्सालय के नाम से संचालित होने वाला केन्द्र 15 दिन पहले बंद हो चुका था।
इसके बारे में जानकारी मिली कि ये केन्द्र भीण्डर चिकित्सालय परिसर के बजाएं अपने निजी दूकान में धारता रोड पर संचालित करता था। इस केन्द्र को विभाग ने अनियमितता के चलते 15 दिन पहले बंद कर दिया गया।
इससे पहले जलदाय विभाग भीण्डर कार्यालय में भी एक आधार केन्द्र संचालित होता था, लेकिन उक्त केन्द्र भी कार्यालय परिसर में नहीं चला एवं अनियमितता के चलते 5-6 महीने पहले विभाग ने बंद कर दिया। ये दोनों केन्द्र आने वाले करीब डेढ़ वर्ष तक संचालित नहीं हो सकेंगे।
भीण्डर पोस्ट ऑफिस में सुविधा, नहीं बनाते आधार कार्ड
भीण्डर पोस्ट ऑफिस में केन्द्र सरकार द्वारा सीधे आधार कार्ड बनाने की सुविधा दे रखी है। यहां सभी प्रकार के आधार कार्ड बन सकते हैं, इसके लिए सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध है। लेकिन पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार अधिकारी इसका संचालन ही नहीं करवाते है।
यहां कोई आधार कार्ड बनाने भी जाता हैं तो उसको मना करके रवाना कर दिया जाता है। इसके अलावा कई लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हैं कि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बन सकता है। इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने अगले तीन दिन में आधार केन्द्र शुरू करने की बात कहीं।
भीण्डर में शुरू होने चाहिए नये आधार केन्द्र
भीण्डर उपखण्ड मुख्यालय होने के कारण क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों आमजन सरकारी दस्तावेजों को लेकर भीण्डर आते है। इसमें आधार कार्ड अपडेट कार्य के लिए भटकना पड़ता है।
आमजन की सुविधा को देखते हुए प्रशासन को भीण्डर उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, नगर पालिका भीण्डर कार्यालय में आधार केन्द्र संचालित करवाने चाहिए, ताकि अधिकतम सरकारी कामकाज से इन कार्यालयों में ही आमजन आते है। इसलिए प्रस्ताव बनाकर यहां केन्द्र संचालित होने लग जाएं तो लोगों को काफी सुविधा मिलने लग जायेगी।
इनका कहना
मेरे आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के लिए कई दिनों से भीण्डर में चक्कर काट रही हूं, लेकिन आज आना कल आना करके दौड़ा रहे थे। फिर मुझे जानकारी मिली कि इस आधार केन्द्र की आईडी को विभाग ने बंद कर दिया। इसके बाद मैं पास के पंचायत में जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया।
-मोनिका कुंवर, आमजन
मैंने आधार साइट से आधार केन्द्र देखकर भीण्डर हॉस्पिटल में गया तो वहां पर कोई नहीं मिला, जबकि यहीं पर बता रखा था। किसी ने बताया कि इसका संचालन धारता रोड पर होता हैं तो वहां पर गया तो वहां आधार कार्ड अपडेट करने का काम नहीं हो रहा था। इसके बाद मुझे उदयपुर जाकर आधार अपडेट करवाना पड़ा।
-दिनेश कुमार, आमजन
अधिकारियों का कहना
भीण्डर में जिन आधार केन्द्रों को स्थगित किया गया हैं तो उनको दिखवा देंगे। वहीं जनता की सुविधा के लिए नये केन्द्र शुरू के लिए जिला कलक्टर कमेटी को प्रस्ताव भेजने होंगे तो भिजवा करके जल्द से जल्द सुविधा दिलवाने का काम किया जायेगा।
-रमेश बहेड़िया, उपखण्ड अधिकारी भीण्डर
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.