आटा चक्की पर काम कर करते समय किया युवक पर हमला
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के चांदपोल दरवाजे के बाहर निवासी युवक के साथ पड़ोसी युवक ने धार्मिक आयोजन को लेकर मारपीट कर दी, जिससे युवक के सिर व हाथ में गंभीर चोंटे आई।
जानकारी के अनुसार भीण्डर निवासी मोईन खान पिता अजीज खान (22) गुरूवार सुबह साठड़िया बाजार स्थित आटा चक्की पर काम कर रहा था, इस दौरान भीण्डर निवासी लकी पिता हारून पठान ने अचानक हमला कर दिया और हाथ में पहन रखी फेंट से सिर व हाथ पर वार करके गंभीर घायल कर दिया। जिसके बाद मोईन खान को तुरंत भीण्डर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करके उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।

मोईन खान की तरफ से भीण्डर पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया प्रत्येक माह चांदपोल दरवाजे के बाहर धार्मिक आयोजन करवाते हैं जिसमें सभी को आमंत्रित करते है। इस कार्यक्रम में मंसुरी समाज के लोगों को बुलाने को लेकर लकी और मोईन के बीच में बहस हो गई। इसके चलते गुरूवार सुबह मोईन खान पर लकी पठान ने हमला कर दिया।
जिससे मोईन के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई। वहीं दूसरी तरफ लकी पठान की माता शेरबानू की तरफ से मोईन खान के परिवार के खिलाफ भीण्डर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसमें मोईन खान के परिवार की महिलाओं द्वारा लड़ाई-झगड़ा करना बता रखा है।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.