धूल उड़ानें वाली सड़कों से लोगों की बिगड़ रही सेहत और चेहरे की रंगत….

धूल उड़ानें वाली सड़कों से लोगों की बिगड़ रही सेहत और चेहरे की रंगत....

जलदाय विभाग, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से रोजाना फांक रहे हैं धूल

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों से पिछले एक साल से उड़ रही धूल लोगों के परेशानी का सबब बनती जा रही है। भीण्डर नगर क्षेत्र की इन 10 जगहों की तस्वीरें सड़कों की हालत बयां कर रही है।

उड़ती धूल की वजह से कई लोगों को स्वास्थ्य खराब होने की समस्या आ चुकी हैं, जिसमें कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ आने लगी है। लेकिन खस्ताहाल सड़कों के जिम्मेदार जलदाय विभाग, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को ना तो लोगों की समस्या दिख रही हैं और ना ही उसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाएं जा रहे है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

सबसे ज्यादा सड़कें खराब करने का जिम्मेदार जलदाय विभाग

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की सबसे ज्यादा सड़कों की हालत खराब करने का काम जलदाय विभाग ने किया है। जलदाय विभाग ने पिछले वर्ष जुलाई माह से पाइप लाइन डालने के काम में सभी सड़कें खोदकर खस्ताहाल कर दी, उसके विपरीत उनकी मरम्मत केवल 25 प्रतिशत सड़कें भी नहीं की है।

जिन सड़कों की मरम्मत की गई हैं वो भी घटिया निर्माण करवाया गया है। जबकि करीब 75 प्रतिशत सड़कों की खुदाई के बाद अभी तक मरम्मत नहीं करवाई है। इसके लिए जलदाय विभाग पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

नगर पालिका की उदासीनता के चलते सड़कों का बिगड़ा हाल

जलदाय विभाग के बाद सबसे ज्यादा लापरवाही भीण्डर नगर पालिका प्रशासन की रही। नगर पालिका प्रशासन ने नगर में जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने से खस्ताहाल हुई सड़कों को समय पर मरम्मत नहीं करने के लिए आज दिन तक कोई भी नोटिस जारी नहीं किया और ना ही पालिका ने सड़कों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठाया।

जबकि नगर पालिका को खुदाई के बाद खस्ताहाल हुई सड़कों के मरम्मत का बजट पालिका के अधीन लेकर सभी सड़कों को पूर्ण तरीके से निर्माण करवाया जाना चाहिए था। जिससे नगर की खस्ताहाल हुई सड़कें समय पर ठीक हो जाती। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा भी कई जगहों पर टूट चुकी सड़कों को ठीक करने का काम भी ठण्डे बस्ते में डाल रखा है।

पीडब्ल्यूडी विभाग की स्वीकृत सड़कें और खस्ताहाल सड़कों का नहीं हो रहा निर्माण

भीण्डर नगर पालिका की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों में कुछ सड़कों का निर्माण गत दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाया गया। लेकिन अभी भी कई ऐसी सड़कें स्वीकृत हुई पड़ी हैं जिनका निर्माण नहीं हुआ हैं या सरप्लस बची सड़कों के काम भी अन्य सड़कों पर करने से लोगों को राहत दे सकते है।

इसके अलावा भीण्डर नगर में प्रवेश करने वाले मार्ग पर भी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग तत्परता दिखाते हुए सड़कों का निर्माण व मरम्मत कर देंवे तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये प्रमुख जगह, जहां सड़कें हो रही हैं खस्ताहाल

भीण्डर नगर में हींता दरवाजा से रामपोल बस स्टेण्ड तक की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो रही है। ये सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं, यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण करवाया दिया जाएं तो वर्षों तक सड़क मजबूती से रह सकती है।

इस मार्ग से ही बारिश का पानी तालाब की तरफ जाता हैं, जिस वजह से डामर हर वर्ष उखड़ जाता है। भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड से सूरजपोल और सूरजपोल से गिरिवरपोल दरवाजे तक पाइप लाइन के लिए सड़कों के दोनों तरफ की गई खुदाई को अभी तक जलदाय विभाग द्वारा मरम्मत नहीं की गई है।

भीण्डर तहसील कार्यालय मार्ग, रेलवे स्टेशन, कीर की चोकी रोड, राड़ाजी बावजी के निकट रोड पर बड़े-बड़े गड्डे हो रहे है। मानसून के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों की मरम्मत के लिए बजट जारी कर रखा हैं जिससे ऐसे गड्डों को तुरंत मरम्मत करके राहत दे सकते है। भीण्डर दवेला तालाब रोड के बाहर मुख्य मार्ग पर पिछले एक वर्ष से सड़क खस्ताहाल हो रही हैं, इसकी कोई मरम्मत नहीं कर रहा है।

श्रीजी प्लाजा के बाहर भी सड़क का बुरा हाल हो रहा हैं और रोजाना धूल उड़ रही है। भीण्डर पुलिस थाने के बाहर सड़क का सबसे बुरा हाल हो रहा है। यहां बैंक होने से लोगों की आवाजाही रहती हैं और यहीं पर सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। इन प्रमुख 10 स्थानों पर खस्ताहाल हो रही सड़कों की हालत जल्द से जल्द सुधारने की जरूरत है।

इनका कहना

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र की खस्ताहाल हो रही सड़कों को लेकर संबंधित जलदाय विभाग, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित करके जल्द इनकी मरम्मत की जायेगी। जलदाय विभाग को खुदाई से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को ठीक करने के लिए बोल दिया हैं वेें जल्द काम शुरू कर देंगे। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी से सरप्लस बची सड़क के लिए प्रस्ताव भेज रखा हैं स्वीकृत होते हैं हींता दरवाजा से रामपोल सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

-रमेश बहेड़िया, उपखण्ड अधिकारी भीण्डर

ADVT

 

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.