भीण्डर के भैरव क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगी प्रतियोगिता, तैयारियां शुरू
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 19 मई से रात्रिकालीन भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पहली बार लड़कियों के लिए भी क्रिकेट मैच का आयोजन रखा गया हैं, जिसमें लड़कियों की टीम का रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा। प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आगामी दिनों में टीमों के रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रॉफी और टी-शर्ट अनावरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। वहीं प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की विजेता टीम को एक लाख 11 हजार का पुरूस्कार मिलेगा।
पहली बार लड़कियों के लिए क्रिकेट मैच
भीण्डर के भैरव क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होने वाले भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में पहली बार लड़कियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन रखा जा रहा है। इसके लिए भीण्डर सहित उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की टीमों का पंजीयन हो चुका है। पहली बार लड़कियों के लिए आयोजित होने वाले मैचों को देखने के लिए दर्शक उत्साह से इंतजार कर रहे है। वहीं प्रतियोगिता के लिए लड़कियांें ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
भीण्डर में लगेगा क्रिकेट का मेला
19 मई से शुरू होने वाले रात्रिकालीन क्रिकेट मैचों के लिए मैदान में मेले जैसा माहौल रहेगा। यहां पर क्रिकेट मैच के साथ-साथ खाने-पीने का भी आनन्द उठा सकते है। वहीं प्रतियोगिता में प्रतिदिन दर्शकों के लिए भी विशेष ऑफर और इनामी प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा जायेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकदीर्घा भी बनाई जा रही है। वहीं महिला वर्ग के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जायेगी।
प्रतियोगिता में टीम रजिस्ट्रेशन 5 मई अंतिम
भीण्डर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन जारी है। अभी तक लड़कों व लड़कियों की कई टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वहीं 5 मई तक सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर, प्रतापगढ़ के पंचायत व पालिका क्षेत्र की टीमें भाग ले सकती हैं नगर निगम व परिषद की टीमों को शामिल नहीं किया जा रहा है।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.