भगवा झंडों के साथ सैकड़ों वाहनों की निकली रैली, कल कलशयात्रा व धर्मसभा

भगवा झंडों के साथ सैकड़ों वाहनों की निकली रैली, कल कलशयात्रा व धर्मसभा

भीण्डर में कल विशाल कलश व शोभायात्रा, भैरव स्कूल में होगी धर्मसभा

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को भीण्डर में भव्य वाहन रैली निकाली गई। जिसमें भीण्डर सहित आसपास गांव के युवा हाथों में भगवा झंडे लहराते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली निकाली। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा तो वहीं भैरव स्कूल में धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यवक्ता गौवत्स राधाकृष्ण महाराज संबोधित करेंगे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

वाहन रैली और भव्य आतिशबाजी

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर शाम को निकाली गई वाहन रैली सूरजपोल से सैकड़ों वाहनों पर युवा भगवा ध्वज लहराते हुए शुरू हुई। वाहन रैली सूरजपोल से गिरवलपोल, साठड़िया बाजार, माधो का नीम, सर्राफा बाजार, रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, कुम्हारवाड़ा, अम्बेडकर मार्ग होते हुए सूरजपोल पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान रामपोल बस स्टेण्ड पर भव्य आतिशबाजी की गई। वाहन रैली में सबसे आगे बैण्डबाजें राम भजन बजाते हुए चल रहे थे, ढोल-नगाड़ों की धून के साथ युवा थिरक रहे थे। इसके पीछे बच्चे अपनी साइकिलों पर भगवा झंडियों के साथ चल रहे थे। इसके बाद सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर युवा भगवा ध्वजों को लहराते हुए चल रहे थे। वाहन रैली का भीण्डर के विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वहीं वाहन रैली को देखने के लिए सभी जगहों पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।

कल भव्य शोभायात्रा व धर्मसभा

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में 9 अप्रैल मंगलवार को दोपहर एक बजे से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 5100 महिलाएं कलश लेकर चलेगी। इसके अलावा विभिन्न झांकियां, अखाड़ा प्रदर्शन सहित विभिन्न आकर्षक झांकियां होगी। शोभायात्रा के बाद भैरव स्कूल खेल मैदान में हिंदू धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गौवत्स राधाकृष्ण महाराज संबोधित करेंगे।

ADVT

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.