एक वर्ष पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए युवक के पेट में घुसाया चाकु
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के रावलीपोल चौक में गत रात्रि 11 बजे दो युवक के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक के पेट में चाकु लगने से गंभीर घायल हो गया। वहीं हॉस्पिटल में हमला करने वाले युवक के पिता को लट्ठ मारकर सिर फोड़ दिया। चाकु के हमले से घायल युवक को प्राथमिक उपचार करके उदयपुर रेफर किया, जहां उसकी स्थित नाजुक बनी हुई है। वहीं हमलावर के पिता के सिर पर चोट के बाद इलाज किया गया।
आपस में कहासुनी के बाद लगाया चाकु
जानकारी के अनुसार भीण्डर के रावलीपोल चौक में रात करीब 11 बजे भीण्डर निवासी दीपक पिता राजु ओड़ (22) बाइक लेकर आ रहा था, इसी समय सामने से भीण्डर निवासी राहुल पिता नेतराम ओड़ (21) सहित तीन जनें बाइक लेकर आये और पूरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई।
दोनों युवक आपस में झगड़ने लगे तभी राहुल ने चाकु से दीपक पर हमला कर दिया, जिससे दीपक के पेट व कान पर गंभीर चोंटे आई। जिससे दीपक गंभीर घायल हो गया। घायल दीपक को वहीं छोड़ करके बदमाश वहां से भाग छूटे। लोगों ने घायल दीपक को भीण्डर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करके उदयपुर के लिए रेफर किया।
हमलावर का पिता पहुंचा हॉस्पिटल तो उसका फोड़ा सिर
बदमाश राहुल के हमले से घायल हुए दीपक को हॉस्पिटल ले जाने की सुचना पर हमलावर के पिता नेतराम ओड़ भीण्डर हॉस्पिटल के बाहर पहुंचे तो वहां पर नेतराम ओड़ का भाई जगदीश और उसका लड़का राजु ने लड़के राहुल की करतुत पर उलहाना देते हुए नेतराम पर लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे नेतराम ओड़ के सिर पर चोटें आई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों बदमाशों को किया डिटेन
भीण्डर पुलिस थाने में घायल दीपक ओड़ के अंकल अर्जुन पिता माधु ओड़ ने रिपोर्ट दी, जिसमें दीपक पर हमला करने वालों में मुख्य आरोपी राहुल पिता नेतराम ओड़, भूरिया पिता शंकर ओड़, उदेश पिता पप्पू ओड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गुरूवार रात को तीनों आरोपियों को डिटेन कर दिया।
देर रात हॉस्पिटल में हंगामें से सहमें मरीज व स्टॉफ
गत रात्रि करीब 11.15 बजे भीण्डर हॉस्पिटल में घायल का इलाज करने पहुंचे तो वहां परिजनों ने हंगामा कर दिया। दोनों गुटों के बीच आपसी लड़ाई व हंगामें से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज व स्टॉफ सहम गया। इसके बाद पुलिस जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंच करके भीड़ को हॉस्पिटल से भगाया तो घायल का इलाज करके उदयपुर के लिए रेफर करवाया। भीण्डर हॉस्पिटल में हुई इस प्रकार की घटना के बाद सुरक्षाकर्मी लगाने की मांग की गई।