Bhinder@Vatanjaymedia
भीण्डर स्थित द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ये शिविर 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी नवानिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तीन दिवसीय शिविर के दौरान कैडेट्स को बेसिक ड्रिल, एनसीसी की संरचना व कार्यप्रणाली, राइफल को खोलने व बंद करने की विधि, सलामी शस्त्र तथा विभिन्न अनुशासनात्मक गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं देशभक्ति की भावना को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट दक्षा चौबीसा ने बताया कि नवानिया रेजिमेंट से आए पीआई स्टाफ दारसिंह द्वारा तीनों वर्षों के कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कैडेट्स को शस्त्र संचालन की बारीकियों के साथ-साथ एनसीसी के मूल उद्देश्यों एवं सैन्य अनुशासन की जानकारी भी दी।
शिविर के अंतिम दिन एसआरएम ग्रुप के निदेशक हिम्मतसिंह झाला कॉलेज पहुंचे और कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी को देश सेवा से जुड़ने का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाती है।
उन्होंने कैडेट्स को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य कॉलेज की प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार, को-ऑर्डिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत, एनसीसी केयरटेकर नरेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन एवं एनसीसी स्टाफ की सराहना की।

