वल्लभनगर विधायक की भी नहीं सुनते जलदाय विभाग के अधिकारी!

वल्लभनगर विधायक की भी नहीं सुनते जलदाय विभाग के अधिकारी!

जलदाय विभाग ने डेढ़ वर्ष पहले खोदी सड़क की अभी तक नहीं की मरम्मत

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

भीण्डर के कई रास्ते खस्ताहाल, घटिया निर्माण से कई जगह डामर उखड़ी

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर में पेयजल सप्लाई के लिए डाली गई नई पाइप लाइनों के लिए कई जगह पर डेढ़ वर्ष पहले खोदी सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है।

वहीं जिन सड़कों पर मरम्मत की गई वहां की डामर दो-चार दिन बाद ही उखड़ गई। जलदाय विभाग के घटिया कार्य के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गत माह पालिका बोर्ड बैठक में भी पार्षदों ने ये मुद्दा उठाया था, जिस पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता परसाराम व कनिष्ठ अभियंता इम्तियाज हुसैन को निर्देश दिये थे, लेकिन बोर्ड बैठक को एक माह गुजर जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे प्रतीत होता हैं कि वल्लभनगर विधायक के निर्देश भी जलदाय विभाग के अधिकारी नजरअंदाज कर देते है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

भीण्डर के वार्ड 6 में नहीं हुई मरम्मत

भीण्डर के वार्ड 6 में क्रेशर रोड पर करीब डेढ़ वर्ष पहले अक्टूबर 2023 में पाइन लाइन के लिए सड़क के दोनों तरफ खुदाई की थी, उस समय ये सड़क भी नई बनाई हुई थी।

जलदाय विभाग ने यहां पाइप लाइन डालकर घर-घर नल कनेक्शन भी दे दिये, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक इस रोड की मरम्मत नहीं की। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं जिससे धूल उड़कर घरों में जाने से आमजन परेशान है।

इसी तरह खादी भण्डार रोड पर विभाग ने गंदे पानी निकासी के नाले में ही जलदाय विभाग का पाइप डाल दिया, जिससे गंदे पानी अवरोधक हो रहा हैं और गंदगी फैल रही है। जबकि यहां पाइप लाइन सड़क किनारे डालनी थी।

महात्मा गांधी स्कूल से खादी भण्डार तक भी नहीं हुई मरम्मत

चांदपोल स्थित महात्मा गांधी स्कूल के निकट से खादी भण्डार वाले रास्ते पर भी पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क की भी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। इस सड़क पर पेयजल सप्लाई के अलावा झडू बांध की पाइप लाइन भी आ रही हैं जिसके चलते पूरी सड़क ही टूट चुकी है। इसको लेकर कई दफा क्षेत्रवासी जलदाय विभाग को मरम्मत करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

इनका कहना

मेरे वार्ड में डेढ़ वर्ष पहले खोदी गई सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। जबकि इसको लेकर मैंने कई दफा जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। इनके द्वारा नहीं सुनने पर गत माह बोर्ड बैठक में भी मुद्दा उठाया था और विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये, उसके बावजुद एक माह गुजर जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ठेकेदारों के आगे जलदाय विभाग के अधिकारियों की नहीं चल रही हैं इसलिए ही काम समय पर नहीं हो रहे है।
-ओमप्रकाश भोई, पार्षद नगर पालिका भीण्डर

अधिकारी का कहना

भीण्डर के कुछ क्षेत्र में सड़क मरम्मत का कार्य बाकी हैं, इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिये है। इसके अलावा पाइप लाइन व अन्य मरम्मत व मिट्टी हटवाने का काम जल्द ही कर दिया जायेगा।
-परसाराम, सहायक अभियंता जलदाय विभाग भीण्डर

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.