भीण्डर के लोगों के मान-सम्मान और काम में नहीं आयेगी कमी – डांगी

भीण्डर के लोगों के मान-सम्मान और काम में नहीं आयेगी कमी - डांगी

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी का भीण्डर में स्वागत

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक उदयलाल डांगी का भीण्डर में भव्य स्वागत किया गया। विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार भीण्डर आने पर उदयलाल डांगी का भीण्डर रेलवे स्टेशन से लेकर सूरजपोल तक जगह-जगह पुष्पवर्षा व माला पहनाकर विभिन्न संगठनों व आमजनों द्वारा स्वागत किया गया।

इसके बाद शिव वाटिका में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि भीण्डर के लोगों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आयेगी और नगर पालिका क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। वल्लभनगर विधानसभा की सबसे श्रेष्ठ नगर पालिका भीण्डर हैं और इसका विकास के कामों को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य है।

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी गुरूवार दोपहर करीब 2 बजे भीण्डर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इसके बाद भीण्डर न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन भीण्डर, पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति कार्मिक, पुलिस थाने के बाहर यादव समाज द्वारा स्वागत किया गया।

इसके बाद भीण्डर रामपोल बस स्टेण्ड पर भीण्डर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चमनलाल सोनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने 21 किलो माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यहां से स्वागत जुलूस रवाना हुआ जो बाहर का शहर, मोचीवाड़ा, रावलीपोल, नृसिंह मन्दिर, सूरजपोल होते हुए भीण्डेश्वर महादेव स्थित शिव वाटिका पहुंचा। विभिन्न जगहों पर विधायक उदयलाल डांगी का नगर विकास मंच, भारत विकास परिषद, कपड़ा व्यापार मण्डल, खुदरा किराणा एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों व आमजनों ने स्वागत किया।

कार्यशैली बदल दें, अब भाजपा की सरकार हैं – डांगी

भीण्डर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि आप सभी द्वारा मिले प्यार और स्नेह से मैं यहां तक पहुुंचा हूं। भाजपा गरीबों व पात्र लोगों की मदद करती हैं, 9 जनवरी को भीण्डर नगर पालिका में शिविर का आयोजन होगा, आप वहां पहुंच करके अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेंवे। पालिका कर्मचारियों का रवैया लोगों के लिए ढूलमुल रहा हैं बार-बार चक्कर लगवाते हैं, अपनी कार्यशैली बदल दे अब भाजपा की सरकार है। नगर पालिका और हॉस्पिटल में स्टॉफ की कमी को पूरी करेंगें, नगर पालिका में जिम्मेदार अधिकारी लगायेंगे जिससे समस्या हल हो सकें।

वल्लभनगर विधानसभा में भीण्डर नगर पालिका सबसे श्रेष्ठ पालिका हैं, मेरी कोशिश रहेंगी कि नगर पालिका के कर्मचारी भीण्डर के नागरिकों का मान सम्मान करते हुए काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा देहात जिलामंत्री भंवरलाल भट्ट, सहकारिता प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष किरण नागौरी, भाजपा नेता प्रकाश जैन, कानोड़ मण्डल अध्यक्ष अनुप श्रीमाली, भीण्डर मण्डल अध्यक्ष चमन लाल सोनी, बोहरा समाज के मौलाना हातिमअली, महामंत्री विनोद मौर्य, कृष्ण गोपाल मुंदड़ा, महिला मोर्चा महामंत्री तिलक चौबीसा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेमशंकर पण्डिया, पार्षद सुरेश कंठालिया, हीरालाल पण्डिया, मूरली तिवारी, शंकर जाट, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा चौबीसा, जिलामंत्री मीना टेलर आदि उपस्थित थे। संचालन विनोद मोर्य ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.