Bhinder@VatanjayMedia
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार शाम नगर में भव्य मशाल पथ संचलन निकाला गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नगरवासियों में उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ Bhinder गिरिवलपोल स्कूल स्थित गौमाता चौक से हुआ। वहां संघ के पदाधिकारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में घोष वंदना और प्रार्थना के बाद संचलन की शुरुआत की गई।
RSS पारंपरिक संघ गणवेश में स्वयंसेवक घोष की गूंज के साथ अनुशासित पंक्तियों में दंड लिए आगे बढ़ रहे थे, जबकि उनके पीछे स्वयंसेवक हाथों में प्रज्वलित मशालें लेकर चल रहे थे। बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक पथ संचलन में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।
पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्ग गिरिवलपोल, साठड़िया बाजार, रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टैंड, पुलिस थाना, हॉस्पिटल रोड और सूरजपोल होते हुए कैलाश धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ।
पूरे मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा और रोशनी से स्वागत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया। कई स्थानों पर संघ गीत और घोष वादन से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।
RSS शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस पथ संचलन का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना का संदेश देना रहा। कार्यक्रम के अंत में संघ के कार्यकर्ताओं ने भविष्य में समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प दोहराते हुए सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
ADVT