Site icon Vatanjay Media

चाकुबाजी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर पुलिस ने एक अक्टूबर की रात को रावलीपोल चौक में हुई चाकुबाजी की घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि अर्जुन पुत्र माधु ओड ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था कि दीपक ओड़ के रावलीपोल पर किसी ने पेट में चाकु मार दिया है। जिसे इलाज हेतु हॉस्पीटल लेकर आए है।

वहां पर दीपक ओड़ ने बताया कि राहुल ओड़ पिता नेतराम ओड़, भूरिया पिता शंकर ओड़ व उदेश पिता पप्पु ओड़ से पुरानी बात को लेकर आपसी रंजीश के चलते तीनों ने मारपीट करते हुए राहुल ओड़ ने पेट व कान के पास चाकु से वार किया।

लड़की भगाने के मामले में हुई चाकुबाजी

पुलिस जांच में बताया कि करीब एक साल पहले भीण्डर निवासी करण ओड़ उदयपुर से एक लड़की को भगाकर ले गया। इस पर लड़की के परिजनों ने दीपक ओड़ से करण ओड़ के बारे में पूछा तो दीपक ओड़ ने बताया कि करण ओड़ भीण्डर में नहीं है तथा उसका दोस्त संजय ओड़ भीण्डर में ही रहता है।

जिस पर लडकी पक्ष वाले भीण्डर आये संजय ओड़ भी भीण्डर में नहीं मिला तो करण ओड़ व संजय ओड़ के दोस्त राहुल ओड को पकडवाया तथा राहुल ओड़ की मदद से लड़की वाले पक्ष ने कुंथवास से संजय ओड़ व करण ओड़ को पकड़ा।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश के चलते एक अक्टूबर रात्रि 10 बजे दीपक ओड़ पर आरोपी राहुल कुमार पुत्र नेतराज ओड़, उदेश्य उर्फ अजय ओड़ पुत्र पप्पूलाल ओड़ व संजय कुमार उर्फ भूरिया पुत्र शंकरलाल ओड़ द्वारा चाकू से हमला किया गया एवं हमला कर मौके से भाग गये। गठित टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ADVT

Exit mobile version