भीण्डर के सूरजपोल से गिरवलपोल सड़क का मामला
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के सूरजपोल से गिरवलपोल तक खस्ताहाल हो रही सड़क की खबर लगने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने आनन-फानन में सड़क पर हो रहे गढ्डों को ग्रेवल मिट्टी से भर दिया।
इससे गढ्डों की परेशानी कुछ हद तक कम हुई लेकिन उड़ती धूल की परेशानी दोगुनी हो गई। इस क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उड़ती धूल के लिए पेचवर्क ही कर देते तो गढ्डों व उड़ती धूल से निजात मिल जाती।
ग्रेवल मिट्टी से भरे गढ्डे
भीण्डर के सूरजपोल से गिरवलपोल तक खस्ताहाल हो रही सड़क पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने ग्रेवल मिट्टी डालकर जेसीबी से लेवल करवा दिया।
इससे कुछ हद तक गढ्डों से राहत जरूर मिल गई लेकिन सड़क के दोनों तरफ रहने वाले लोगों के घरों में मिट्टी उड़कर जाना दोगुना हो गई। वैसे भी इस क्षेत्र में धूल उड़ने के चक्कर में खिड़की-दरवाजे बंद रख रहे हैं, अब और मिट्टी डालने से धूल उड़कर-उड़कर परेशानी बढ़ा दी है।
नई सड़क बनें उससे पहले हो जाएं पेचवर्क
आमजनों की मांग हैं कि नई सड़क स्वीकृत हो चुकी हैं लेकिन काम शुरू होने में समय लगने तक धूल नहीं फांक सकते है। इसलिए विभाग नवरात्रा, दीपावली त्यौहार को देखते हुए यहां पेचवर्क कर दे तो काफी हद तक राहत मिल सकेंगी।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.