भीण्डर पुलिस थाने के पीछे महज 100 मीटर की दूरी स्थित घर से चुराई बाइक
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में चोरों का ऐसा आंतक देखने को मिल रहा हैं कि चोर बेखौफ होकर हाथ में लट्ठ लेकर सड़कों पर घूमते दिख रहे है। चोरों ने गत रात्रि भीण्डर पुलिस थाने के पीछे महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान से फाटक का ताला तोड़कर बाइक चुरा करके ले गये।
भीण्डर निवासी आफताब आलम पिता अयूब हुसैन मंसुरी ने भीण्डर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 2 दिसंबर की रात्रि को अपने घर के अंदर हीरो सूपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल आरजे 27 एयू 5257 रखकर फाटक लगा दी थी।

रात्रि में अज्ञात चोर फाटक का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करके उक्त बाइक चुराकर करके ले गये। सुबह 7 बजे उठकर बाहर देखने पर तला चला कि बाइक चोरी हो गई है।
इसके बाद पड़ोसी के मकान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि रात्रि करीब 3.15 बजे चार बदमाश हाथ में लट्ठ लेकर मुंह में बांधकर घूमते हुए दिखे और फिर बाइक चुराकर भागते हुए कैमरे में कैद हुए।
चोरी करके थाने के सामने से गुजरे चोर
पुलिस थाने के पीछे कॉलोनी से बाइक चोरी करके बदमाश बाइक पर सवार होकर पुलिस थाने के सामने से गुजरते हुए कीर की चौकी रोड पर गये।
वहां पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी में भी बाइक लेकर जाते बदमाश कैमरे में कैद हुए। यहां से आगे किस तरफ भागे इसका पता चल नहीं सका।
लेकिन सीसीटीवी देखने में पता चला कि चारों बदमाश हाथों में लट्ठ लेकर पूरे मोहल्ले में रैकी की। उस समय रात्रि करीब 2.40 बजे से लेकर 3.10 बजे तक घूमते रहे, इसके बाद आफताब आलम के घर में घूस करके चोरों ने बाइक चोरी की।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.