Jain community

ईमानदारी से व्यापार करो, गरीबों का खून मत चूसो - मुनि अपूर्व सागर

भीण्डर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान में समाजजनों ने की विशेष पूजा-अर्चना Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के जैन समाज के सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के तहत विविध अनुष्ठान जारी है। समाज प्रवक्ता इन्द्रलाल फान्दोत ने बताया मंगलवार सुबह मुनि अपूर्व सागर महाराज, मुनि अर्पित सागर महाराज, मुनि विवर्जित सागर महाराज एवं प्रतिष्ठाचार्य पण्डित अरविन्द जैन व बाल ब्रह्मचारी नमन भैया के दिशा निर्देशन में विधान के पांचवें दिवस पर सभी

जैन समाज शोभायात्रा - भजनों पर रमते चले युवक-युवतियां

दिगम्बर व नागदा जैन समाज की निकली भव्य शोभायात्रा भीण्डर में पर्युषण पर्व समाप्ति पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर में जैन समाज के पर्युषण पर्व समाप्ति के अवसर पर शनिवार को दिगम्बर जैन समाज व नागदा समाज की अलग-अलग शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। दशा नरसिंह पुरा दिगम्बर जैन समाज द्वारा आदिनाथ मन्दिर एवं नागदा समाज की शांतिनाथ मन्दिर से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा नगर