fire brigade

ना नंबर प्लेट, ना इंश्योरेंस, फिर भी धड़ल्ले से दौड़ रही हैं पालिकाओं की फायर ब्रिगेड!

उदयपुर जिले की भीण्डर-कानोड़ पालिका में फायर ब्रिगेड संचालन के नियमों की खुली अवहेलना Bhinder@VatanjayMedia राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में उदयपुर जिले के भीण्डर और कानोड़ नगर पालिकाओं को अग्निशमन वाहन (फायर ब्रिगेड) उपलब्ध करवाए गए थे। इनका उद्देश्य नगरपालिका क्षेत्र व आसपास के गांवों में आगजनी की घटनाओं पर शीघ्र नियंत्रण करना था। लेकिन, सात वर्ष बीतने के बाद भी इन वाहनों का न तो पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हुआ