भीण्डर के भदेरिया भेरूजी के भंडार से निकले 10 लाख
भादवी सप्तमी के जागरण पर सैकड़ों भक्तों ने भरा भंडार Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के प्रसिद्ध भदेरिया भेरूजी स्थानक पर भंडार से 10 लाख 30 हजार 372 रूपये निकले। ये सब चढ़ावा भादवी सप्तमी के अवसर पर आयोजित जागरण में सैकड़ों भक्तों ने चढ़ाया। उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर के भैरवगली में स्थित भदेरिया भेरूजी स्थानक पर भोपाजी इन्द्रसिंह राठौड़ के सानिध्य में पिछले कई वर्षों से भादवी सप्तमी में विशेष आयोजन होता