Site icon Vatanjay Media

आज लड़कियों के बीच मुकाबलें, प्रतियोगिता में जमकर लग रहे हैं चौके-छक्के

आज लड़कियों के बीच मुकाबलें, प्रतियोगिता में जमकर लग रहे हैं चौके-छक्के
भीण्डर क्रिकेट कप में प्रतिदिन हो रहे रोमांचक मुकाबलें
Bhinder @VatanjayMedia
भीण्डर भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में जमकर चौके-छक्के लगाएं जा रहे है। प्रतियोगिता में आज रविवार को लड़कियों के भी मुकाबलें खेले जायेंगे, इससे पहले उद्घाटन समारोह के दिन लड़कियों के मैच खेले गये थे। प्रतियोगिता में अभी तक 41 मुकाबलें खेले जा चुके हैं और सभी मैचों में जमकर खिलाड़ियों ने चौके-छक्के मारे है। वहीं प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे है। वहीं मैच के साथ-साथ मैदान में लगे हुए मनोरंजन के साधनों का भी लोग लुत्फ उठा रहे है।
प्रतियोगिता में आज होंगे कड़ें मुकाबलें
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में अभी तक खेले गये लड़कों की टीम के 32 मैचों में रोमांचक मुकाबलें देखने को मिले। जिसमें सबसे रोमाचंक मुकाबला सालेड़ा व ड्रीम इलेवन निम्बाहेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें ड्रीम इलेवन निम्बाहेड़ा ने पहले खेलते हुए 80 रन बनाएं जवाब में सालेड़ा टीम लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई और अंतिम गेंद पर मात्र 5 रन की आवश्यकता थी, लेकिन सालेड़ा टीम रन नहीं बना सकी। इसके अलावा खेले गये मैच में कनिष्का सिटी बग्गड़ ने राजस्थान रॉयल्य भीण्डर को 7 विकेट से, मां बायण क्रिकेट क्लब बरोड़िया ने दिव्या एसोसिएट इंटाली को 5 विकेट से, पुलिस विभाग भीण्डर की टीम ने अलमस्तान भीण्डर को 6 विकेट से, बजरंग क्लब भीण्डर ने खानातलाब सवना को 35 रन से, मुरलीधर मायबाप क्लब भीण्डर ने भीण्डर रॉयल्य को 8 विकेट से, मां बायण बरोड़िया ने कुण्डई को 10 विकेट से हराया।
लड़कियों के बीच खेले जायेंगे मुकाबलें
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में रविवार को लड़कियों के बीच मुकाबलें खेले जायेंगे। जिसमें शाम 4 बजे रॉयल चैलेंजर्स चित्तौड़गढ़ व टीम कश्ती भलों का गुढ़ा(कुराबड़) एवं शाम 5 बजे से द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर व मातेश्वरी क्लब बांसड़ा के बीच मुकाबलें खेले जायेंगे। वहीं डूंगरपुर रॉयल्स और एमबीएस स्कूल भीण्डर की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
Exit mobile version