बेटियों की कबड्डी ने जीता दिल, मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज खेलेगा फाइनल

बेटियों की कबड्डी ने जीता दिल, मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज खेलेगा फाइनल

सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर कबड्डी खिलाड़ी व राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर अभिषेक धाबाई थे।

अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार ने की। विशिष्ट अतिथि मावली कॉलेज खेल प्रभारी नागेन्द्र सिंह, चयनकर्ता हरिसिंह राजावत, प्रतियोगिता ऑब्जर्वर नीरू श्रीमाली आदि थे। को-ऑर्डिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने अतिथियों को मोमेंटो, मेवाड़ी पाग व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि अभिषेक धाबाई ने कहा कि खेलों में बेटियां जिस प्रकार से आगे बढ़ रही हैं और प्रत्येक खेल में भागीदारी निभा रही है। खेलों से निर्णय क्षमता और जीवन में अनुशासन आता है। खेल हार-जीत हिस्सा हैं लेकिन सीख रोजाना देता है।

इस दौरान शारीरिक शिक्षक शारीरिक शिक्षक विजयलाल जोशी, पुष्पेन्द्र सिंह, संजय आमेटा, जगतसिंह, लक्ष्मीलाल गुर्जर, पन्नालाल रेगर, महेन्द्र सिंह राठौड़, गोपीलाल जाट, राजेन्द्र सिंह शक्तावत का उपरणा पहनाकर स्वागत किया।

फाइनल मुकाबला द्रोणाचार्य व राशमी के बीच

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में भीम ने मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर को 29-28 से हराया। इसके बाद चित्तौड़ को फतहनगर को 33-29, ऋषभदेव ने रेवदर को 36-18, मावली ने सलूंबर को 45-11, राशमी ने भीम को 57-13, द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर ने चित्तौड़ को 53-10, राशमी ने ऋषभदेव को 55-14, कला महाविद्यालय उदयपुर ने मावली को 48-46 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले सेमीफाइनल में सुयश कॉलेज राशमी ने सुयश एज्यूकेशन कॉलेज राशमी को 45-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने कला महाविद्यालय उदयपुर को 58-43 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

शनिवार सुबह 8 बजे तीसरे स्थान के लिए कला महाविद्यालय उदयपुर व सुयश एज्यूकेशन कॉलेज राशमी के बीच खेला जायेगा। वहीं 9 बजे फाइनल मुकाबला मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर व सुयश कॉलेज राशमी के बीच खेला जायेगा।

प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रभारी जीतमल लौहार, दक्षा चोबीसा, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. नवीन सालवी, निशा उपाध्याय, डॉ. सीमा जाट, वरदीचन्द, उषा कुमावत, गिरजा सुधार, पुष्कर रावत, नरेन्द्र सिंह, पायल सेन आदि उपस्थित रहेे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.