कुंए में गिरने से घूटने के पांचों लिगामेंट हो गये थे क्षतिग्रस्त, पहली बार लिगामेंट का सफल ऑपरेशन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के आरोग्यम हॉस्पिटल में एक मजदूर के दांय पैर के पांचों लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो जाने पर 7 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद दूरस्त कर दिये गये। इस प्रकार का भीण्डर में पहला ऑपरेशन हैं और उदयपुर जिले में भी ऐसे बहुत कम ऑपरेशन हुए है। ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ हैं हालांकि अभी एक माह का आराम होने की बाद पैरों पर चलना शुरू करेगा।
सर्जन डॉक्टर जैन ने किया ऑपरेशन
भीण्डर के आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक जैन के पास 10 दिन पहले टेकण निवासी पप्पूलाल मीणा (19) को परिजन लेकर आएं थे। पप्पूलाल मीणा मजदूरी करता हैं और एक कुंए को खोदने का काम करते समय करीब 70 फीट ऊंचाई से अचानक नीचे गिरने से गंभीर घायल हो गया और दांया पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
डॉ. जैन ने एक्सरे में हड्डी फैक्चर नहीं दिखने पर एमआरआई करवाई तो घूटने को जोड़कर रखने वाले पांचों लिगामेंट क्षतिग्रस्त पाएं। इस पर 10 दिन पैर की सूजन कम करके डॉ. अभिषेक जैन ने मंगलवार को आथ्रोस्कोपी की मदद से 7 घंटे की जटिल ऑपरेशन करके पांचों क्षतिग्रस्त लिगामेंट को दूरस्त करके पैर को ठीक कर दिया है। उल्लेखनीय हैं कि डॉ. अभिषेक जैन ने आरएनटी कॉलेज उदयपुर से एमबीबीएस कर रखी हैं और चंढीगढ़ से ऑथ्रो में पीजी करके घूटना प्रत्यारोपण में फैलोशिप कर रखी है।
उदयपुर जिले में बहुत कम हुए हैं ऐसे ऑपरेशन
आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन उदयपुर क्षेत्र में बहुत कम होते है। अभी तक उदयपुर के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में भी बहुत कम ऐसे ऑपरेशन हुए होंगे। हमारी टीम ने मेहनत करके ऐसे जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करके मरीज को ठीक किया है। ऐसे ऑपरेशन करवाने के लिए मरीजों को अहमदाबाद तक जाना पड़ता हैं और वहां करीब 2 से 3 लाख रूपये खर्च हो जाते हैं, जबकि यहीं भीण्डर में हुए ऑपरेशन में आधे से कम राशि ही खर्च करनी पड़ी।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.